

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को पूरी गंभीरता से लेने के निर्देश देते हुए चेतावनी दी है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर होगी ये कार्यवाही।
होगी सख्त कार्रवाई,
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से खबर सामने आई है। यहां मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को पूरी गंभीरता से लेने के निर्देश देते हुए चेतावनी दी है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सीडीओ ने कहा कि नगर क्षेत्र और ग्रामीण इलाक़ों में वह स्वयं निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान अगर कहीं भी खामियां पाई गईं, तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पिथौरागढ़ में बार संघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण, अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा का संकल्प
नगरीय क्षेत्रों में डीसी दवाओं का छिड़काव
जानकारी के मुताबिक, बैठक में सीडीओ अंकुर कौशिक ने निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों में डीसी दवाओं का छिड़काव, फॉगिंग, नालों की सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, नमक वितरण और कचरा निस्तारण का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ और तय समयसीमा में पूरा किया जाए।
देवरिया में सनसनीखेज वारदात, घर में घुसकर आधी रात में किया यह कांड, दो बीवियों के बीच फंसी जांच
किसी भी तरह की ढिलाई या लापरवाही
संचारी रोग अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी का 1 दिन का वेतन भी रोक दिया गया है। सीडीओ ने स्पष्ट कहा कि ज़मीनी स्तर पर प्रभावी कार्य होना ज़रूरी है, किसी भी तरह की ढिलाई या लापरवाही को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा कार्यालय में डीएम का छापा, फाइलों की अव्यवस्था और लापरवाही पर भड़के, पढ़ें पूरी खबर
संचारी रोग नियंत्रण अभियान में पूरी पारदर्शिता
वहीं इसके साथ ही डीपीआर अभिषेक शुक्ला को जिले की सभी ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने का जिम्मा सौंपा गया है। अभियान के किसी भी चरण में किसी भी ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया जा सकता है, ताकि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में पूरी पारदर्शिता और सक्रियता बनी रहे।