पिथौरागढ़ में बार संघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण, अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा का संकल्प

पिथौरागढ़ जिला बार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण कर अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और न्याय व्यवस्था को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। समारोह में जनप्रतिनिधि व अधिकारी शामिल हुए।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 15 July 2025, 2:36 PM IST
google-preferred

Pithoragarh: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिला बार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान अध्यक्ष सहित संघ के पांच नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ लेते हुए अधिवक्ताओं के हितों की लड़ाई मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला न्यायालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा और जिला जज शंकर राज ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर शुभारंभ किया।

बार संघ का मार्गदर्शन जरूरी: सांसद
शपथ ग्रहण समारोह में सांसद ने कहा कि देश और प्रदेश के विकास के लिए अधिवक्ताओं को बार संघ का मार्गदर्शन जरूरी है। उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया। वहीं जिला जज शंकर राज ने सबसे पहले संघ के अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट और सचिव पंकज शर्मा को शपथ दिलाई।

सांसद ने दिलाई शपथ
बता दें कि सांसद अजय टम्टा ने उपाध्यक्ष अनिल रौतेला, उपसचिव विनोद मतवाल को अपर सत्र न्यायाधीश गीता चौहान, कोषाध्यक्ष सुमित पंत को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। संघ के अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट ने कहा कि अधिवक्ताओं ने विश्वास दिलाते हुए उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी दी है इस पर वह खरा उतरेंगे।

सांसद अजय टम्टा ने दिलाई नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ

सांसद अजय टम्टा ने दिलाई नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ

अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए वे गंभीरता से काम करेंगे। सभी अतिथियों और अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामना दी।

खास अवसर पर मौजूद थे ये लोग
इस मौके पर सिविल जज सीनियर डिविजन आरती सरोहा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी, सिविल जज जूनियर डिविजन पूनम टोडी, न्यायिक मजिस्ट्रेट तान्या मिड्डा, मुख्य चुनाव अधिकारी पीसी पाटनी, मनोज ओझा, रमेश कापड़ी, केसी पंत, सुधीर चौहान आदि शामिल रहे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने क्या कहा?
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल कराने और उनके हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही।

सचिव पंकज शर्मा ने कहा कि संघ का कार्य पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किया जाएगा। समारोह के अंत में सभी अतिथियों और अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Location : 

Published :