देवरिया में सनसनीखेज वारदात, घर में घुसकर आधी रात में किया यह कांड, दो बीवियों के बीच फंसी जांच

रामशीष पांडेय रोज सुबह जल्दी उठकर घर के बाहर दिखाई देते थे, लेकिन मंगलवार सुबह जब वे काफी देर तक नहीं दिखे तो आसपास के लोगों को चिंता हुई। दरवाजा खोलने पर परिजन और पड़ोसी अंदर पहुंचे, जहां उनका शव खून से लथपथ हालत में मिला।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 15 July 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बरहज थाना क्षेत्र के दौला पांडेय गांव का है, जहां सोमवार की रात एक बुजुर्ग की घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामशीष पांडेय के रूप में हुई है। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, रामशीष पांडेय रोज सुबह जल्दी उठकर घर के बाहर दिखाई देते थे, लेकिन मंगलवार सुबह जब वे काफी देर तक नहीं दिखे तो आसपास के लोगों को चिंता हुई। दरवाजा खोलने पर परिजन और पड़ोसी अंदर पहुंचे, जहां उनका शव खून से लथपथ हालत में मिला।

मौके पर पहुंचे बड़े अफसर

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और सर्विलांस टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच के दौरान शव पर कई चोटों के निशान मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि हत्या बेहद बेरहमी से की गई है।

दो शादियां बनी जांच का आधार

पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक की बेटी ने आशंका जताई है कि हत्या संपत्ति विवाद के चलते की गई हो सकती है। मृतक रामशीष पांडेय की दो शादियां हुई थीं। उनके परिवार में आपसी विवाद की भी सूचना मिल रही है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित कर दी है। इस टीम में क्राइम ब्रांच, स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक का बयान

घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रारंभिक जांच में यह एक सुनियोजित हत्या प्रतीत हो रही है। घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों की मदद से जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। मृतक की पारिवारिक पृष्ठभूमि, संपत्ति विवाद और हालिया संबंधों की जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

पुलिस ने रामशीष पांडेय का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की और भी अधिक स्पष्टता आने की उम्मीद है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

Location : 

Published :