

मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे तक यह समस्या लगातार बनी हुई हैं। तकनीकी आउटेज की निगरानी करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (Downdetector) ने भी इस गड़बड़ी की पुष्टि की है।
एलन मस्क (सोर्स: इंटरनेट)
New Delhi: एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) एक बार फिर तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहा है। भारत में मंगलवार की सुबह 8 बजे से बड़ी संख्या में यूजर्स को लॉगिन करने में परेशानी हो रही है। मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे तक यह समस्या लगातार बनी हुई हैं। तकनीकी आउटेज की निगरानी करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (Downdetector) ने भी इस गड़बड़ी की पुष्टि की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अब तक सैकड़ों भारतीय यूजर्स ने एक्स को लेकर शिकायत दर्ज की है। प्लेटफॉर्म पर आ रही समस्याओं में लगभग 76 फीसदी यूजर्स को लॉगिन में और 24 फीसदी को वेबसाइट एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है।
लॉगिन न हो पाने से यूजर्स नाराज़
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इस परेशानी को लेकर नाराज़गी जाहिर की है। कुछ ने लिखा कि उन्हें लॉगिन करते वक्त “something went wrong” जैसे एरर मैसेज मिल रहे हैं तो कई यूजर्स का कहना है कि लॉगिन पेज ही लोड नहीं हो रहा। हालांकि, जिन यूजर्स के अकाउंट पहले से लॉग इन थे। वे अभी भी सीमित रूप से एक्स का उपयोग कर पा रहे हैं। लेकिन कई फंक्शन जैसे कि नया ट्वीट पोस्ट करना, नोटिफिकेशन लोड करना या DMs खोलना, धीमा या पूरी तरह बंद हो गया है।
दो दिन पहले अमेरिका में भी ठप पड़ा था X
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही अमेरिका में भी X का सर्वर डाउन हो गया था, जिससे लाखों यूजर्स प्रभावित हुए थे। उस समय कंपनी ने कहा था कि "इंटरनल टेक्निकल ग्लिच" के चलते यह दिक्कत हुई थी और तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है।
कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
खबर लिखे जाने तक एक्स (X) की ओर से इस आउटेज को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। एलन मस्क और X की टेक टीम ने अभी तक न तो कोई अपडेट जारी किया है और न ही आउटेज की वजह बताई है।
बार-बार तकनीकी गड़बड़ियों पर उठ रहे सवाल
एलन मस्क द्वारा ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से X को लेकर कई बार तकनीकी दिक्कतें सामने आ चुकी हैं। सर्वर डाउन, फॉलोअर डेटा में गड़बड़ी, नोटिफिकेशन डिले और अब लॉगिन फेलियर जैसी समस्याओं के चलते एक्स की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं।
यूजर्स को सलाह
फिलहाल, तकनीकी विशेषज्ञों ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे कुछ देर इंतजार करें और बार-बार लॉगिन करने से बचें। साथ ही एक्स के सर्वर स्टेटस और डाउनडिटेक्टर जैसी वेबसाइटों पर नजर बनाए रखें।