सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े बाइक चोरी और जेबकटी से पुलिस पर सवाल

सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज परिसर में दिनदहाड़े बाइक चोरी और जेबकटी की घटनाओं से हड़कंप मच गया है। तहरीर के बावजूद कार्रवाई न होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं और मरीज व तीमारदार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Updated : 2 January 2026, 12:37 PM IST
google-preferred

Sultanpur: जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब दिनदहाड़े बाइक चोरी और जेबकटी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। लगातार हो रही वारदातों से मरीजों, तीमारदारों और आम नागरिकों में भय का माहौल है, वहीं नगर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज में बेखौफ चोर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 01 तारीख को दोपहर करीब 12:30 बजे ग्राम प्रधान कनौली इलाज के सिलसिले में मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। उन्होंने अपनी बाइक संख्या UP 44 AB 2383 कॉलेज परिसर में खड़ी की और मरीज को दिखाने चले गए। जब इलाज के बाद बाहर लौटे तो बाइक मौके से गायब मिली। पीड़ित ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना संबंधित पुलिस चौकी और नगर कोतवाली को दी।

Sultanpur News: विद्युत चोरी की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई, कई दुकानों पर गिरी गाज

इसी तरह की एक और घटना दो दिन पहले सामने आई थी। सूबेदार के यहां खाना बनाने वाले जयप्रकाश भी इलाज कराने मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। बताया गया कि डॉक्टर को दिखाने के लिए जब वह लाइन में खड़े थे, उसी दौरान जेबकतरों ने उनकी जेब काट ली और करीब 20 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने नगर कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी।

पुलिस चौकी के साये में वारदातें

लगातार हो रही इन घटनाओं से मेडिकल कॉलेज आने वाले मरीजों और तीमारदारों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इलाज के लिए अस्पताल पहुंचना अब सुरक्षित नहीं रह गया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि मेडिकल कॉलेज परिसर में पुलिस चौकी मौजूद होने के बावजूद चोर और जेबकतरे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों और मरीजों के परिजनों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के अलावा तिकुनिया पार्क और बस अड्डा क्षेत्र भी अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाने बनते जा रहे हैं। इन इलाकों में आए दिन चोरी और जेबकटी की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस की सक्रियता कहीं नजर नहीं आती। लोगों का आरोप है कि तहरीर देने के बावजूद मामलों में देरी की जा रही है, जिससे अपराधियों के हौसले और बढ़ रहे हैं।

Sultanpur News: विजय शाह के बयान पर सुल्तानपुर में उबाल, पूर्व सैनिकों ने किया प्रदर्शन; जानें पूरा मामला

आमजन में यह चर्चा जोरों पर है कि जब अस्पताल जैसे संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर है, तो आम नागरिक खुद को कहां सुरक्षित महसूस करेगा। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मेडिकल कॉलेज परिसर और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, संदिग्धों पर नजर रखी जाए और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी को प्रभावी बनाया जाए। इसके साथ ही नागरिकों ने मांग की है कि बाइक चोरी और जेबकटी की घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Location : 
  • Sultanpur

Published : 
  • 2 January 2026, 12:37 PM IST

Advertisement
Advertisement