

विद्युत विभाग में मिली एक गंभीर शिकायत के बाद प्रबंधन ने तत्काल संज्ञान लिया और अधीक्षण अभियंता विपुल कुमार जैन के नेतृत्व में बुधवार को दरियापुर उपकेंद्र क्षेत्र में बड़े पैमाने पर छापेमारी कराई।
विद्युत चोरी
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपर से खबर सामने आई है। यहां विद्युत विभाग में मिली एक गंभीर शिकायत के बाद प्रबंधन ने तत्काल संज्ञान लिया और अधीक्षण अभियंता विपुल कुमार जैन के नेतृत्व में बुधवार को दरियापुर उपकेंद्र क्षेत्र में बड़े पैमाने पर छापेमारी कराई। अचानक हुई इस चेकिंग से इलाके में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, दरियापुर उपकेंद्र और शहर के अन्य इलाकों में सघन चेकिंग, जिम और स्पोर्ट्स शॉप पर बिजली चोरी पकड़ी गई। मुकदमे दर्ज
“कोई मेरे लिए जेल तो जाए कामयाब बना दूंगा”…जो गए वो बन गए MP-MLA, ये क्या बोल गए हनुमान बेनीवाल
बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई
जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले टीम ने एक फिटनेस जिम पर छापा मारा, जहाँ बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके बाद अधीक्षण अभियंता की टीम ने जमाल गेट स्थित सहारा स्पोर्ट्स समेत अन्य कई दुकानों की भी सघन जांच की। चेकिंग के दौरान कई दुकानों पर अनियमितताएँ पाई गईं, जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को जमा करना होगा एग्जाम फीस, तारीख का हुआ ऐलान
जल्द ही विभागीय कार्रवाई हो सकती...
कार्रवाई यहीं नहीं रुकी, सूत्रों का कहना है कि इस कार्रवाई की आंच कुछ निर्दोष कर्मचारियों तक भी पहुँच सकती है, जिन पर जल्द ही विभागीय कार्रवाई हो सकती है। वहीं, जिम्मेदार अधिकारियों के बचने की भी चर्चाएँ तेज हैं।
चेकिंग से विद्युत विभाग के भीतर भी खलबली
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस छापेमारी अभियान में अधीक्षण अभियंता के साथ परिवर्तन दल और अवर अभियंता दरियापुर भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। अचानक हुई इस सघन चेकिंग से विद्युत विभाग के भीतर भी खलबली मच गई है, जबकि प्रबंधन ने साफ संकेत दिए हैं कि बिजली चोरी के मामलों में सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।
“कोई मेरे लिए जेल तो जाए कामयाब बना दूंगा”…जो गए वो बन गए MP-MLA, ये क्या बोल गए हनुमान बेनीवाल