हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को जमा करना होगा एग्जाम फीस, तारीख का हुआ ऐलान

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे संस्थागत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर मंगलवार को ऑनलाइन अपलोड करने का शेड्यूल जारी

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 16 July 2025, 2:06 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( यूपी बोर्ड) ने वर्ष- 2026 में आयोजित होने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे संस्थागत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर मंगलवार को ऑनलाइन अपलोड करने का शेड्यूल जारी हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इसके साथ ही यूपी बोर्ड में परीक्षा शुल्क घोषित हुआ है।

आजादी के बाद से है ये हाल…अधिकारियों के हाथ जोड़ थक गए गांव वाले, परेशान ग्रामीणों ने खुद बनाई सड़क

यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने शेड्यूल और परीक्षा शुल्क की जानकारी विज्ञप्ति जारी की गई है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने जानकारी दिए कि शेड्यूल के अनुसार संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा संस्थागत छात्र - छात्राओं का कक्षा 10 और 12 वीं में प्रवेश लेने और परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2025 तय हुई है। संस्था के प्रधान द्वारा सभी अर्ह छात्र, छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में 10 अगस्त 2025 तक आसानी से जमा कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्था के प्रधान (प्रधानाचार्य) द्वारा कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना छात्र, छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त रात 12:00 बजे तक तय हुई है।

2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा

अवधि में भी किसी नए छात्र का विवरण अपलोड या स्वीकार यूपी बोर्ड द्वारा नहीं होगा। यह स्पष्ट किया गया है कि केवल संशोधन स्वीकार होंगे। प्रधानाचार्य (संस्था के प्रधान) द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली और तत्संबंधी कोष पत्र की एक प्रति यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजे जाने को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 तय हुई। यूपी बोर्ड सचिव ने कहा कि वर्ष 2026 में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए व्यक्तिगत परीक्षाओं का परीक्षा आवेदन यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर भरे जाने के लिए शेड्यूल जारी होगा। वहीं यूपी बोर्ड की 2026 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए शुल्क का विवरण भी घोषित हुआ है।

आजादी के बाद से है ये हाल…अधिकारियों के हाथ जोड़ थक गए गांव वाले, परेशान ग्रामीणों ने खुद बनाई सड़क

 

Location : 

Published :