IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच ये धाकड़ खिलाड़ी पहुंचा इंग्लैंड, दो मुकाबलों में मचाएगा धमाल

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसी बीच भारतीय स्पिन गेंदबाज साई किशोर भी इंग्लैंड पहुंच गए हैं। साई किशोर काउंटी चैंपियनशिप में कमाल करते नजर आने वाले हैं।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 16 July 2025, 1:00 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 के चौथा संस्करण के तहत खेली जा रही है। हालांकि, इस सीरीज के अलावा इंग्लैंड में ही भारत की महिला टीम और अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है। वहीं, अब एक और भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गया है, जो भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं, बल्कि काउंटी चैंपियनशिप में रंग जमाते नजर आने वाला है।

हम बात कर रहे हैं, आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले साई किशोर का, जो गुजरात टाइटंस के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। वह अब काउंटी में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं। साई को सरे टीम ने 2 मुकाबलों के लिए करार किया है। जिसकी जानकारी खुद टीम ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

2 मैच खेलेंगे साई किशोर

सरे ने सोशल मीडिया पर साई किशोर की एक फोटो पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में लिखा है- ''हाय साई, वेलकम टू सरे।'' जुलाई के अंत में किशोर सरे के लिए दो काउंटी चैंपियनशिप मुकाबलों में खेलने वाले हैं। पहला मैच 22 जुलाई से 25 जुलाई तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 29 जुलाई से 1 अगस्त तक होगा।

इंग्लैंड में मचाएंगे धमाल

गुजरात टाइटंस के अहम गेंदबाजों में से एक साई किशोर ने आईपीएल 2025 में कमाल का खेल दिखाया था। उनकी शानदार गेंदबाजी के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी नहीं टिक पाए। जिसके बाद उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी खेला है। अब वह इंग्लैंड में धमाल मचाने पहुंच गए हैं। वह अब काउंटी चैंपियनशिप में खेलते दिखाई देंगे।

शानदार है फर्स्ट क्लास के आंकड़े

आईपीएल के अलावा साई किशोर के आंकड़े फर्स्ट क्लास क्रिकेट के भी शानदार हैं। उन्होंने अब तक 46 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 192 विकेट अपने नाम किए हैं। पिछले रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने तमिलनाडु के लिए सबसे ज्यादा विकेट 53 हासिल किए थे।

इंग्लैंड में भारत का बुरा हाल

वहीं, अब अगर टीम इंडिया की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इस सीरीज में इंग्लिश टीम 2-1 से आगे चल रही है। भारत को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें किसी भी हाल में चौथा टेस्ट जीतना ही होगा।

Location : 

Published :