बाराबंकी में दुर्गा पूजा को लेकर सख्त निर्देश, भक्तों को लेकर उठाया गया ये कदम!

बाराबंकी के त्रिवेदीगंज में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने पीस कमेटी बैठक आयोजित की। एसडीएम और सीओ ने आयोजकों से शांति बनाए रखने, सीसीटीवी लगाने और नशा न करने की अपील की। लाउडस्पीकर की आवाज सीमित रखने और यातायात बाधित न करने के निर्देश भी दिए गए।

Barabanki: बाराबंकी के त्रिवेदीगंज क्षेत्र में आगामी दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक उप जिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी नवनीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना लोनीकटरा परिसर में संपन्न हुई। बैठक में दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्र के ग्राम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता और संभ्रांत नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील

बैठक में अधिकारियों ने दुर्गापूजा के आयोजन से जुड़े सभी आयोजकों और ग्रामवासियों से अपील की कि वे शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं। उन्होंने विशेष रूप से लाउडस्पीकर और डीजे की ध्वनि को नियंत्रित रखने का निर्देश दिया ताकि बीमार, बुजुर्ग और स्कूली बच्चों को परेशानी न हो।

UP News: रायबरेली में नशे की हालत में ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा व्यक्ति, जानें पूरी खबर

पंडालों में चौबीस घंटे निगरानी और सीसीटीवी जरूरी

एसडीएम राजेश विश्वकर्मा ने कहा कि हर दुर्गा पंडाल में चौबीस घंटे किसी न किसी व्यक्ति की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश भी दिया गया ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके। उन्होंने कहा कि यह कदम सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आवश्यक है।

सड़क और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान

पुलिस क्षेत्राधिकारी नवनीत सिंह ने स्पष्ट किया कि सड़क पर कोई भी पंडाल या वाहन बाधा नहीं बनना चाहिए। किसी भी स्थिति में जाम न लगे, इसके लिए गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था पंडाल से दूर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आयोजकों को यह जिम्मेदारी लेनी होगी कि मार्ग में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो।

गोरखपुर: मतदाता सूची पर सख्त निरीक्षण, ईआरओ ने बीएलओ को दी ये चेतावनी

नशाखोरी पर कड़ी चेतावनी

सीओ नवनीत सिंह ने त्योहार के दौरान नशा करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति गांजा, भांग, शराब आदि का सेवन करके धार्मिक स्थलों या विसर्जन में शामिल नहीं हो सकता। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का चौबीस घंटे सहायता का आश्वासन

प्रभारी निरीक्षक अभय मौर्या ने बताया कि सीयूजी नंबर 24 घंटे चालू रहता है और उन्होंने अपना व्यक्तिगत नंबर भी उपस्थित लोगों को नोट कराया। उन्होंने कहा कि यदि कहीं झगड़ा, दुर्घटना या आपराधिक गतिविधि हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।

खुशखबरी: माता वैष्णो देवी यात्रा फिर से होगी शुरू, जानें अब कब से मिलेंगे दर्शन

बैठक में कई प्रमुख लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर ग्राम प्रधान अरुण शुक्ला, भानु बाजपेयी, राजेश वर्मा, रामराज वर्मा, तारा चंद्र वर्मा, सरोज यादव, अंकुर वर्मा, पंकज वर्मा, तेज सिंह, लवकुश पांडेय, फूलचंद, शिवम वर्मा, रज्जू अवस्थी, अतुल अवस्थी, विवेक वर्मा सहित अनेक स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Location :