कांग्रेस के अकेले यूपी पंचायत चुनाव लड़ने के ऐलान पर सपा की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा सपा ने?

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2027 के साथ-साथ प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी सभी पार्टियों ने अपने-अपने साथियों को मजबूत करना शुरू कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 May 2025, 1:36 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव  (UP Panchayat Chunav ) के साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी सभी पार्टियों ने अपने-अपने साथियों को मजबूत करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में इंडिया गठबंधन के सबसे मजबूत दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के खेमे से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी ने पंचायत चुनाव में अकेले लड़ने की बात कही है, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी अखिलेश यादव के फैसले पर मुहर लगाते हुए कहा है कि सपा हमेशा से अकेले चुनाव लड़ेगी। लेकिन अंतिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष का ही होता है।  वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ही बड़ा भाई है।

उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर इमरान मसूद के तीखे बयान के बाद जब समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इमरान मसूद का बयान कांग्रेस का आधिकारिक बयान हो। हालांकि गठबंधन के मामले में अंतिम फैसला हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लेंगे। लेकिन समाजवादी पार्टी पंचायत चुनाव अकेले लड़ती है और जहां तक ​​उत्तर प्रदेश में बड़े कद की बात है तो जिसके पास ज्यादा सांसद होंगे, वही बड़ा भाई होगा। यानी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी बड़े भाई की भूमिका में है।

उन्होंने आगे कहा, इसके अलावा हमारा गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव के लिए हुआ है। आगे आने वाले समय में हमारे नेता इस पर निर्णय लेंगे। दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया कि, हम पंचायत चुनाव में अपनी पार्टी को मौका दे रहे हैं और पंचायत चुनाव कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने दम पर लड़ेगी। समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह का कहना है कि, जिस तरह से गुजरात और अन्य जगहों पर पीएम के रोड शो में किया जा रहा है। बीजेपी हर विषय पर राजनीति करती है।

समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह का कहना है कि, जिस तरह से गुजरात और अन्य जगहों पर पीएम के रोड शो में किया जा रहा है। बीजेपी हर विषय पर राजनीति करती है। हमारे जवानों ने हमेशा शौर्य और बहादुरी का परिचय दिया है। लेकिन भारत सरकार की तरफ से अभी तक यह नहीं बताया गया है कि, अमेरिका के कहने पर सीजफायर क्यों स्वीकार किया गया?

Location : 

Published :