UP Panchayat Chunav: चुनाव से पहले सरकार का बड़ा फैसला, जानिए कैसे बढ़ेंगे वोटर
प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले नगरीय क्षेत्रों का सीमा विस्तार किया जाएगा । जिसके चलते ग्राम पंचायत परिसीमन और मतदाता सूची संशोधन पर रोक लग सकती है। इस निर्णय को लेकर 1-2 अगस्त तक आदेश जारी होने की संभावना है। पंचायतीराज विभाग ने 21 मई को शासनादेश जारी कर नगर निकायों के सृजन और सीमा विस्तार पर रोक लगाई थी, जबकि 97 नए नगर निकायों और 107 के विस्तार के प्रस्ताव अभी पेंडिंग हैं। सरकार इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय जल्द ले सकती है।