UP Panchayat Election: वोटर लिस्ट पर बड़ा अपडेट, 28 मार्च को जारी होगी फाइनल सूची

पंचायत चुनावों के लिए चल रहे वोटर रिवीजन कैंपेन की डेडलाइन बढ़ा दी गई है। दावों और आपत्तियों के समाधान सहित यह प्रक्रिया अब 27 मार्च तक जारी रहेगी। राज्य चुनाव आयोग 28 मार्च को अंतिम सूची प्रकाशित करेगा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 6 January 2026, 9:18 PM IST
google-preferred

Lucknow: पंचायत चुनावों के लिए चल रहे वोटर रिवीजन कैंपेन की डेडलाइन बढ़ा दी गई है। दावों और आपत्तियों के समाधान सहित यह प्रक्रिया अब 27 मार्च तक जारी रहेगी। राज्य चुनाव आयोग 28 मार्च को अंतिम सूची प्रकाशित करेगा।

आयोग ने 18 दिसंबर को प्रारंभिक रिवीजन सूची जारी की थी। इस सूची में पिछले चुनाव की तुलना में 40.19 लाख मतदाताओं की वृद्धि दिखाई गई थी। आयोग ने सूची के संबंध में दावे और आपत्तियां आमंत्रित की थीं, और लाखों दावे और आपत्तियां प्राप्त हुईं। अंतिम सूची शुरू में 6 फरवरी को प्रकाशित होने वाली थी, लेकिन आयोग ने अब डेडलाइन बढ़ा दी है।

बेटियां नहीं भांजा बढ़ा रहा विरासत! जानें कौन है गोल्डी राजा? कुलदीप सेंगर की सियासी ताकत को जिसने रखा बरकरार

राज्य चुनाव आयुक्त आरपी सिंह के अनुसार, 7 से 20 फरवरी के बीच, दावों और आपत्तियों के समाधान के बाद, हाथ से लिखी पांडुलिपियां तैयार की जाएंगी, संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा, और अन्य दस्तावेज़ीकरण कार्य पूरे किए जाएंगे।

बांदा कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: 6 साल की बच्ची की इज्जत लूटने वाले हैवान को सुनाई ऐसी सजा, कुछ दिनों में हो जाएगी मौत

21 फरवरी से 16 मार्च तक, पूरक सूचियों को कंप्यूटरीकृत करने और उन्हें मुख्य सूची में एकीकृत करने की तैयारी की जाएगी, साथ ही मतदान केंद्रों और स्थानों का निर्धारण भी किया जाएगा। 17 मार्च से 27 मार्च तक, मतदान केंद्रों की नंबरिंग, मतदान स्थानों को वार्डों से मैप करना, मतदाता नंबरिंग, और राज्य मतदाता नंबरों का आवंटन जैसे कार्य पूरे किए जाएंगे। इसके बाद 28 मार्च को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 6 January 2026, 9:18 PM IST

Advertisement
Advertisement