हिंदी
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां को एक बार फिर से जेल जाना पड़ा है। बीते 23 सितंबर को आजम खां को जेल से जमानत पर रिहा किया गया था, लेकिन अब 2 पैन कार्ड रखने के मामले में उन्हें जेल भेजा गया। इस फैसले को लेकर सपा में गहमागहमी और राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं।
सपा के नातओं ने डाइनामाइट न्यूज़ से की खास बातचीत
Lucknow: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खां को एक बार फिर से जेल जाना पड़ा है। बीते 23 सितंबर को आजम खां को जेल से जमानत पर रिहा किया गया था, लेकिन अब 2 पैन कार्ड रखने के मामले में उन्हें जेल भेजा गया। इस फैसले को लेकर सपा में गहमागहमी और राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं।
डाइनामाइट न्यूज ने इस मामले में सपा नेताओं से संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की। सपा नेता अजीत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह केवल आजम खां ही नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक ढांचे के लिए चिंता का विषय है।
सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव शकील लोहिया ने कहा कि सपा कभी हार नहीं मानती और पार्टी आजम खां के बताए गए मार्ग पर चलकर 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी और सरकार बनाएगी। सपा कार्यकर्ता दारा यादव ने भी कहा कि आजम खां को 2 पैन कार्ड रखने के मामले में जेल भेजा गया है और इस मामले में दोषी अफसरों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Video: विक्रमादित्य मार्ग की सड़क पैचिंग उखड़ी, लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल
इस फैसले को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक निर्णय है और ऐसे फैसले लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह हैं। अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संयम बनाए रखने और कानून के दायरे में रहते हुए आंदोलन करने का आह्वान किया है।
Lucknow Breaking:
सपा नेता आजम खां को 2 पैन कार्ड रखने के मामले में जेल, सपा नेताओं ने कहा लोकतंत्र कमजोर करने की कोशिश, 2027 में जीत का संकल्प जारी। #AzamKhan #SP #Lucknow #PoliticsLive pic.twitter.com/s1P9s0mTjs— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 18, 2025
सपा नेताओं का मानना है कि आजम खां के खिलाफ यह कार्रवाई केवल उनकी राजनीतिक सक्रियता और सपा की मजबूती को कमजोर करने के प्रयासों का हिस्सा है। पार्टी कार्यकर्ता और नेता इस मुद्दे को लेकर मजबूती से खड़े हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे।
Lucknow: डीईएलएड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़,1 गिरफ्तार
इस मामले ने न केवल सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में चिंता और आक्रोश बढ़ाया है, बल्कि यूपी की राजनीतिक परिस्थितियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब राजनीतिक और कानूनी दोनों ही स्तरों पर इस मामले की निगरानी की जा रही है। आजम खां के जेल जाने के फैसले ने सपा में हलचल पैदा कर दी है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह लोकतंत्र के लिए खतरा है और वे आने वाले समय में अपने संघर्ष और राजनीतिक अभियान को और भी मजबूत करेंगे।