देवरिया में तेज रफ्तार का कहर: कार ने बाइक चालक को कुचला, प्रधानाध्यापक की ऑन द स्पॉट मौत

देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र में बाइक और फोर व्हीलर की टक्कर में प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश पांडे की मौत हो गई। इलाज के दौरान दम तोड़ने से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 January 2026, 11:17 PM IST
google-preferred

Deoria: घर लौटते वक्त एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने ऐसा कहर बरपाया कि एक शिक्षक की जिंदगी हमेशा के लिए थम गई। देवरिया जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गम में डुबो दिया। बाजार से बाइक से घर लौट रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश पांडे की बाइक को पीछे से आ रही फोर व्हीलर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मगहरा चौराहे के पास हुआ हादसा

यह हादसा खुखुंदू थाना क्षेत्र के मगहरा चौराहे के समीप हुआ। परसिया भगवती गांव निवासी 45 वर्षीय रमेश पांडे रोज की तरह बाजार से सामान लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए।

Nainital: NH-109 बना मौत का हाईवे, हर दिन बढ़ रहा हादसों का खतरा

सड़क पर तड़पते रहे प्रधानाध्यापक

हादसे के बाद रमेश पांडे सड़क पर दर्द से तड़पते रहे। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला और बिना देर किए देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया पहुंचाया। हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल पहुंचते ही मचा कोहराम

जैसे ही हादसे की सूचना परिजनों को मिली वे बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे। रमेश पांडे की मौत की पुष्टि होते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई और वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गई।

Noida Engineer Death: सीएम योगी के पास पहुंची 600 पेज की रिपोर्ट, प्राधिकरण के अलावा प्रशासन-पुलिस वालों पर भी अब गिरेगी गाज!

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक पंचनामा की कार्रवाई पूरी करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है और फोर व्हीलर चालक की तलाश की जा रही है।

गांव में पसरा मातम

प्रधानाध्यापक रमेश पांडे की मौत की खबर जैसे ही परसिया भगवती गांव पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोग स्तब्ध हैं और हर कोई इस हादसे को लेकर दुखी नजर आया। एक मिलनसार शिक्षक के अचानक चले जाने से गांव और शिक्षा जगत को बड़ा झटका लगा है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 28 January 2026, 11:17 PM IST

Advertisement
Advertisement