Sonbhadra News: बाजार में खुलेआम तलवार भाजते युवक को देख मचा हड़कंप, कुछ ही घंटों में पुलिस ने धर दबोचा

सोनभद्र के मधुपुर बाजार में एक युवक ने नंगी तलवार लहराकर बाजार में दहशत फैला दी। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में जुटी है।

Updated : 15 September 2025, 12:14 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक मनबढ़ युवक ने सार्वजनिक स्थल पर नंगी तलवार लहराते हुए बाजार में जमकर हंगामा किया। यह घटना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के मधुपुर बाजार की है। यह बाजार दर्जनों गांवों का मुख्य केंद्र है और हमेशा लोगों की भीड़ से भरा रहता है। सोमवार को यहां उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक अचानक हाथ में तलवार लेकर बाजार में घुस आया और खुलेआम उसे लहराने लगा।

बाजार में नंगी तलवार लहराता युवक गिरफ्तार

युवक की इस हरकत से मौके पर मौजूद दुकानदारों और आम जनता में हड़कंप मच गया। लोगों में डर और दहशत का माहौल फैल गया। दर्जनों गांवों से आए बाजार के ग्राहक घंटों तक सहमे रहे। बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान किसी ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह मामला तेजी से फैल गया और पुलिस हरकत में आ गई।

 

सूचना मिलते ही सुकृत पुलिस चौकी से उपनिरीक्षक (द्वितीय) रामआसरे यादव के नेतृत्व में कांस्टेबल राहुल सरोज, कांस्टेबल सुंगध, सिपाही सोनू व अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित करते हुए पुलिस ने बड़ी सूझबूझ के साथ युवक को काबू में किया। तलवार को भी जब्त कर लिया गया है।

असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग

पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक के पास और भी संदिग्ध हथियार होने की चर्चाएं हैं, जिसकी जांच की जा रही है। हालांकि युवक का नाम और पहचान पुलिस ने अब तक सार्वजनिक नहीं की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही थी, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।

Sonbhadra News: बरबसपुर गांव में गंदगी का अंबार, सफाईकर्मी नदारद… ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

पुलिस ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। बाजार में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस ने इलाके में गश्त भी बढ़ा दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।

Sonbhadra News: बिजली कनेक्शन के रेट में 6 गुना बढ़ोतरी, सपा ने सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

Location :