हिंदी
सोनभद्र जिले में कानून-व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से डायल-112 के बेड़े में 16 नई स्कार्पियो गाड़ियों को शामिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक (SP) सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन चुर्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डायल-112 को मिली 16 नई स्कार्पियो
Sonbhadra: सोनभद्र जिले में कानून-व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से डायल-112 के बेड़े में 16 नई स्कार्पियो गाड़ियों को शामिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक (SP) सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन चुर्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन गाड़ियों के शामिल होने से जिले की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं सभी वाहन
नई स्कार्पियो गाड़ियाँ आधुनिक सुरक्षा और संचार तकनीकों से लैस हैं। इनमें जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, हाई-रेजॉल्यूशन संचार उपकरण, फर्स्ट-रेस्पॉन्स किट, फायर-सेफ्टी उपकरण और रात में निगरानी को बेहतर बनाने वाले सर्चलाइट सिस्टम शामिल हैं।
ब्रेकिंग: सोनभद्र
महत्वपूर्ण गश्त और इमरजेंसी सेवाओं को मजबूती देने के लिए डायल-112 को मिलीं 16 नई स्कार्पियो
SP अभिषेक वर्मा ने कहा-इन संसाधनों का प्रभावी उपयोग कर जिले में कानून-व्यवस्था को किया जाएगा और मजबूत
पुलिस लाइन चुर्क से एसपी ने हरी झंडी दिखाकर सभी स्कार्पियो को किया… pic.twitter.com/Xgjwg8tZ4g— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 21, 2025
इन सुविधाओं के माध्यम से पुलिस कर्मियों को मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में अधिक दक्षता मिलेगी। ये गाड़ियाँ विशेष रूप से उन क्षेत्रों में तैनात की गई हैं जहाँ त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता अधिक रहती है, जैसे दूरस्थ गांव, संवेदनशील मार्ग और भीड़-भाड़ वाले इलाके।
Video: सोनभद्र में तीन तलाक का सनसनीखेज मामला, पति समेत 8 पर मुकदमा दर्ज
जिले में बढ़ेगी कवरेज और घटेगा रिस्पॉन्स टाइम
इन 16 स्कार्पियो वाहनों की तैनाती से डायल-112 इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम की कवरेज में महत्वपूर्ण विस्तार होगा। अब पुलिस दल कम समय में अधिक दूरी तय कर सकेंगे, जिससे घटनास्थल पर पहुंचने का समय घटेगा और आपात स्थितियों से निपटना और भी प्रभावी होगा। दुर्घटनाओं, आपसी विवादों, महिला सुरक्षा संबंधी मामलों, अपराध नियंत्रण और अन्य आपातकालीन घटनाओं पर पुलिस की प्रतिक्रिया और अधिक तेज और सटीक होगी।
डायल-112 को मिली 16 नई स्कार्पियो
कानून-व्यवस्था को नई मजबूती मिलने की उम्मीद
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस इन गाड़ियों का उपयोग जनसेवा को और बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन वाहनों के संचालन से रूट डोमिनेशन, गश्त और संवेदनशील इलाकों में निगरानी को नई गति मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने यह भी सुनिश्चित किया कि इन संसाधनों का जिम्मेदारी और प्रभावी तरीके से उपयोग कर जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा।
सोनभद्र खदान हादसा: मंत्री अनिल राजभर घटनास्थल पर आज दोपहर 3 बजे, मृतक परिजनों से करेंगे मुलाकात
जनसुरक्षा के प्रयासों में एक बड़ा कदम
नई स्कार्पियो गाड़ियों के शामिल होने से न सिर्फ पुलिस बल की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि जनता का भरोसा भी और अधिक मजबूत होगा। त्वरित, सुरक्षित और भरोसेमंद सहायता उपलब्ध कराना ही डायल-112 का मुख्य उद्देश्य है, और इन वाहनों को जोड़कर इस सेवा को और अधिक प्रभावशाली बनाया गया है।