चार दिन की तलाश के बाद मिला युवक का शव: पारिवारिक विवाद ने ली एक और जान, गांव में मातम का माहौल

सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्छोर गांव में चार दिन से लापता युवक राजेश भारती का शव तालाब में उतराया मिला। पारिवारिक विवाद के बाद राजेश ने आत्महत्या कर ली थी। चार दिन की मशक्कत और गोताखोरों की खोजबीन के बाद शव बरामद हुआ।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 November 2025, 1:01 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्छोर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में एक शव उतराया देखासूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गयाशव की पहचान धोबही ग्राम सभा के टोला खड़ेहरी निवासी 45 वर्षीय राजेश भारती, पुत्र स्वर्गीय राम जीत के रूप में हुईयह वही व्यक्ति था जो चार दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था

आत्महत्या की धमकी देकर घर से निकले

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि राजेश भारती गुरुवार देर शाम अपने काम से घर लौटे थेघर पर किसी बात को लेकर उनका परिजनों से विवाद हो गयाविवाद इतना बढ़ा कि राजेश ने गुस्से में आत्महत्या की धमकी दी और घर से निकल गएवह करीब 500 मीटर दूर स्थित अक्छोर टोला के मंदिर के पास पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कपड़े उतारे और सीधे तालाब में कूद गए

लोगों ने पुलिस को दी सूचना

आसपास के लोगों ने यह दृश्य देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दीनई बाजार चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू कीलेकिन, अंधेरा और गहराई के कारण उस दिन राजेश का कोई सुराग नहीं मिल सका

RTO अधिकारी बनकर ठगी करने वालों पर शिकंजा: पुलिस ने पीड़ित को वापस दिलाई रकम, पढ़ें पूरी खबर

पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

अगले दिन यानी शुक्रवार को पुलिस ने फिर से तलाशी अभियान चलाया, लेकिन प्रयास विफल रहेपरिजनों ने भी रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, मगर राजेश का कोई पता नहीं चलाशनिवार को पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर घंटों तक तालाब की गहराई में तलाश की, फिर भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी

रविवार सुबह जब कुछ ग्रामीण टहलने के लिए तालाब के पास पहुंचे, तो उन्हें पानी में एक शव उतराया दिखाई दियाउन्होंने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दीमौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकलवायापहचान के बाद जब यह पुष्टि हुई कि शव राजेश भारती का ही है, तो गांव में कोहराम मच गया

फतेहपुर में मोरंग माफिया बेखौफ, ग्रामीण सड़कों को किया तहस नहस

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया हैप्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट निष्कर्ष निकाला जाएगापरिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैगांव में इस घटना के बाद शोक की लहर फैल गई है। 

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 9 November 2025, 1:01 PM IST