हिंदी
सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्छोर गांव में चार दिन से लापता युवक राजेश भारती का शव तालाब में उतराया मिला। पारिवारिक विवाद के बाद राजेश ने आत्महत्या कर ली थी। चार दिन की मशक्कत और गोताखोरों की खोजबीन के बाद शव बरामद हुआ।
मामले की जांच करती पुलिस
Sonbhadra: सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्छोर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में एक शव उतराया देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया। शव की पहचान धोबही ग्राम सभा के टोला खड़ेहरी निवासी 45 वर्षीय राजेश भारती, पुत्र स्वर्गीय राम जीत के रूप में हुई। यह वही व्यक्ति था जो चार दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि राजेश भारती गुरुवार देर शाम अपने काम से घर लौटे थे। घर पर किसी बात को लेकर उनका परिजनों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि राजेश ने गुस्से में आत्महत्या की धमकी दी और घर से निकल गए। वह करीब 500 मीटर दूर स्थित अक्छोर टोला के मंदिर के पास पहुंचे, जहां उन्होंने अपने कपड़े उतारे और सीधे तालाब में कूद गए।
आसपास के लोगों ने यह दृश्य देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। नई बाजार चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की। लेकिन, अंधेरा और गहराई के कारण उस दिन राजेश का कोई सुराग नहीं मिल सका।
RTO अधिकारी बनकर ठगी करने वालों पर शिकंजा: पुलिस ने पीड़ित को वापस दिलाई रकम, पढ़ें पूरी खबर
अगले दिन यानी शुक्रवार को पुलिस ने फिर से तलाशी अभियान चलाया, लेकिन प्रयास विफल रहे। परिजनों ने भी रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, मगर राजेश का कोई पता नहीं चला। शनिवार को पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर घंटों तक तालाब की गहराई में तलाश की, फिर भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
रविवार सुबह जब कुछ ग्रामीण टहलने के लिए तालाब के पास पहुंचे, तो उन्हें पानी में एक शव उतराया दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया। पहचान के बाद जब यह पुष्टि हुई कि शव राजेश भारती का ही है, तो गांव में कोहराम मच गया।
फतेहपुर में मोरंग माफिया बेखौफ, ग्रामीण सड़कों को किया तहस नहस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट निष्कर्ष निकाला जाएगा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर फैल गई है।