Sonbhadra News: पंखा में करंट उतरने से  हुई मौत, मचा हड़कंप

रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बाबूरी गांव में फर्राटा पंखा में उतरे करंट की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 12 July 2025, 3:00 PM IST
google-preferred

Sonbhadra News:  उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक ओर दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां  रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बाबूरी गांव में फर्राटा पंखा में उतरे करंट की चपेट में आने से वृद्धा की मौत हो गई। वृद्धा की मौत से घर में कोहराम मच गया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए लोढ़ी स्थित पोस्टमार्टम हॉउस के लिए भेजवा दिया है।

फतेहपुर: सिर कटा कंकाल मिलने की गुत्थी सुलझी, अवैध संबंधों के चलते किया था ये कांड

परिवार में कोहराम

मिली जानकरी के अनुसार, बाबूरी निवासी कमलावती (60वर्ष) पत्नी रामरेखा शुक्रवार की रात घर में सो रही थी और गर्मी लगने पर फर्राटा पंखा अपनी तरफ घूमाने लगी तभी करेंट की चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका अपने घर से एक किमी दूरी पर खेत में बने घर में अपने पति के साथ रहती थी जबकि उनके तीनों बेटे अपने परिवार के साथ पुराने घर में रहते हैं। घटना के समय मृतका के पति रिश्तेदारी में गए थे और वह घर में अकेले थी। ज़ब आज सुबह उनका एक बेटा खेत वाले घर पर गया तो वह जमीन पर गिरी थी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। वहीं घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चेरी हॉउस में भेजवा दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला: पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने गलत नहीं, हाईकोर्ट ने छात्र को दी जमानत

करंट लगने से दोनों की  मौत

सोनभद्र से शनिवार को दो ऐसी घटना सामने आई है, जहां करंट लगने से दोनों की  मौत हो गई। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में काम करने के दौरान कार्यस्थल पर नाबालिक करंट की जद में आ गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गईं। घटना की जानकारी तब हुई जब गांव में एम्बुलेंस से शव पहुंचा। गांव में एम्बुलेंस से शव पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया

Location : 

Published :