

सोनभद्र के थाना पिपरी क्षेत्र में पुलिस ने एक भारी इनामी अपराधी चन्द्रेश कुमार बैठा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह 31 अगस्त 2025 को हुई 6 वर्षीय बच्ची के अपहरण का मुख्य आरोपी है।
25 हजार का इनामी बदमाश की मुठभेड़ में गिरफ्तारी
Sonbhadra: सोनभद्र के थाना पिपरी क्षेत्र में पुलिस ने एक भारी इनामी अपराधी चन्द्रेश कुमार बैठा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह 31 अगस्त 2025 को हुई 6 वर्षीय बच्ची के अपहरण का मुख्य आरोपी है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान ने इस आपराधिक गिरोह को खत्म करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
1 सितंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी धौकी नाला की तरफ से आ रहा है। पुलिस टीम ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चन्द्रेश कुमार के दाहिने पैर में गोली मार दी। घायल हालत में आरोपी को पकड़कर इलाज के लिए सीएससी म्योरपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
#सोनभद्र में 6 साल की बच्ची के अपहरण का आरोपी और 25 हजार का इनामी बदमाश चंद्रेश कुमार पुलिस मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार। आरोपी के पास से अवैध तमंचा बरामद। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इलाके में मिली बड़ी राहत। #CrimeNews #UPPolice pic.twitter.com/vDYMr0HT3H
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 2, 2025
आरोपी चन्द्रेश कुमार ने बच्ची का अपहरण टॉफी और बिस्किट दिलाने के बहाने किया था। यह घटना इलाके में भय और दहशत फैलाने वाली थी। बच्ची के परिजन और पूरे इलाके में इस अपहरण की खबर से चिंता और आक्रोश व्याप्त था। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई ने लोगों को राहत दी है और अपराधियों को सबक सिखाने का संदेश भी दिया है।
थाना पिपरी के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय के नेतृत्व में सात सदस्यीय पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस ने पूरी सूझबूझ और सतर्कता से मुठभेड़ को सफल बनाया और आरोपी को दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह तत्पर है।
सोनभद्र में नदी में कूदा युवक, 48 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग, SDRF की तलाश जारी
पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य आपराधिक कनेक्शनों का पता लगाया जा सके। वहीं बच्ची को सुरक्षित घर पहुँचाने के लिए भी संबंधित अधिकारी हर संभव कदम उठा रहे हैं। स्थानीय जनता ने पुलिस की इस कार्रवाई की खुले दिल से प्रशंसा की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।