सोनभद्र में नदी में कूदा युवक, 48 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग, SDRF की तलाश जारी

सोनभद्र जिले में सोन नदी में डूबे युवक की तलाश में SDRF और पुलिस की संयुक्त टीम तीसरे दिन भी जुटी हुई है। अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। परिजन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और मानसिक रूप से टूट चुके हैं।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 31 August 2025, 6:52 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जिले के चोपन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव और बेचैनी का माहौल है। रविवार दोपहर को नदी में डूबे युवक का आज रविवार तक भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। SDRF और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है।

बिल्ली ओबरा के युवक की तलाश में जुटी SDRF टीम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिल्ली ओबरा निवासी 22 वर्षीय युवक राहुल रविवार को किसी कारणवश सोन नदी में कूद गया था। स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय गोताखोरों ने नाव के सहारे तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक कोई सफलता नहीं मिल सकी।

Sonbhadra News

डूबे युवक की तलाश में SDRF

इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) को सूचित किया। शनिवार को 8 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम चोपन पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम के बोट चालक धरम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि चोपन से लेकर चकरिया तक नदी में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन अब तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है।

पुलिस और SDRF की संयुक्त कार्रवाई

चोपन थाना के एसआई उमाशंकर ने बताया कि शनिवार देर शाम तक नदी के किनारों और गहराइयों में गोताखोरों के साथ युवक की तलाश की जा रही थी। रविवार को भी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर नदी के कई किलोमीटर के हिस्से में खोजबीन की, लेकिन अब तक राहुल का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

परिजनों की स्थिति बेहद खराब है। रो-रोकर उनका बुरा हाल है। युवक की मां और अन्य परिजन नदी किनारे बैठकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब बेटे की कोई खबर मिले। घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी शव बरामद न होने से परिजन मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं।

स्थानीय नेता ने जताई चिंता

निषाद पार्टी सोनभद्र के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप साहनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, बिल्ली गांव का युवक अचानक नदी में कूद गया था। स्थानीय गोताखोरों द्वारा उसी दिन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। एसडीआरएफ टीम पिछले 24-25 घंटे से लगातार खोज कर रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

उन्होंने प्रशासन से रेस्क्यू ऑपरेशन को और तेज करने और तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करने की मांग की है ताकि जल्द से जल्द युवक को खोजा जा सके और परिवार को राहत मिले।

Sonbhadra Crime: खेत में मिला बुजुर्ग महिला का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

उम्मीद लगाए बैठे स्थानीय लोग

राहुल की खोज में जुटे सभी अधिकारी और स्थानीय लोग अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द ही युवक का शव बरामद होगा। SDRF की टीम का ऑपरेशन अभी जारी है, और पुलिस का दावा है कि वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

Sonbhadra News: गाय को बचाने में मासूम ने गवाई जान, गांव में मचा कोहराम

इस घटना ने सड़क सुरक्षा और नदी किनारे व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने मांग की है कि नदी किनारे सुरक्षा बैरिकेडिंग और चौकसी बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।

Location :