

सोनभद्र के म्योरपुर और पिपरी थानों में ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत 2 करोड़ से अधिक मूल्य के गांजा और हेरोइन का नष्टिकरण किया गया। यह कदम जनपद को नशा मुक्त बनाने की दिशा में अहम प्रयास माना जा रहा है।
सोनभद्र में मादक पदार्थों का बड़ा विनष्टिकरण
Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र जिले के म्योरपुर और पिपरी थानों में पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत 2 करोड़ से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ जब्त कर उनका विनष्टिकरण किया। इस अभियान के तहत कुल 758 किलोग्राम 864 ग्राम गांजा और 117.5 ग्राम हेरोइन नष्ट किए गए हैं।
म्योरपुर और पिपरी थानों में दर्ज कुल 62 अभियोगों से संबंधित 758.864 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ 89 लाख 71 हजार 600 रुपये है। यह गांजा नशा तस्करों से बरामद हुआ था, जिन्हें स्थानीय पुलिस ने कड़ी मेहनत और गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा।
विकास की आड़ में दबता सोनभद्र का एक गांव, असल वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप, प्रशासन अभी भी बेखबर
गांजे के साथ ही 10 अभियोगों में जब्त 117.5 ग्राम हेरोइन का भी विनष्टिकरण किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 23 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। हेरोइन की यह खेप भी पुलिस ने नशा मुक्त समाज के लिए जब्त की थी।
इन मादक पदार्थों का विनष्टिकरण मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (यूनिट: डाला सीमेंट वर्क्स), डाला में किया गया। विनष्टिकरण के दौरान जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) और नारकोटिक्स सेल सोनभद्र के अधिकारी मौजूद थे।
सोनभद्र पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत 2 करोड़ से ज्यादा के गांजा और हेरोइन को नष्ट किया। नशा मुक्त सोनभद्र की ओर यह एक बड़ा कदम है। #OperationClean #DrugFreeSonbhadra #NarcoticsControl pic.twitter.com/TXdflzApaB
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 4, 2025
विनष्टिकरण कार्रवाई में पिपरी थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय, चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर, म्योरपुर थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे और नारकोटिक्स सेल प्रभारी रामनगीना प्रधान सक्रिय रूप से शामिल रहे। उनकी मेहनत से इस मादक पदार्थों की बड़ी खेप नष्ट हो पाई।
'ऑपरेशन क्लीन' अभियान के तहत यह कदम सोनभद्र को नशा मुक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर इस अभियान को और प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता जताई है।
ऑपरेशन क्लीन
सोनभद्र में सपा का सड़क पर प्रदर्शन, सरकार की ‘गड्ढा मुक्त’ योजना पर कही ये बात
ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) और नारकोटिक्स सेल के समन्वय में मादक पदार्थों की विनष्टिकरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई। यह समिति इस तरह की कार्रवाइयों की निगरानी करती रहती है ताकि नशे के खिलाफ अभियान मजबूत बना रहे।
जिला प्रशासन ने इस अभियान को लगातार जारी रखने का भरोसा दिया है ताकि सोनभद्र में नशे का कारोबार पूरी तरह समाप्त किया जा सके। साथ ही जागरूकता अभियानों के माध्यम से जनता को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने का भी संकल्प लिया गया है।