Sonbhadra Crime: इनामी अपराधी समेत तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक और गांजा बरामद

सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25 हजार के इनामी समेत तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी की बाइक और अवैध गांजा बरामद हुआ।

Updated : 5 August 2025, 6:16 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को बड़ी सफलता मिली है। थाना ओबरा पुलिस ने रेणु नदी पुल के पास से 25 हजार रुपये के इनामी समेत तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में दयाशंकर बैगा उर्फ दयाराम, दीपनारायण बैगा उर्फ दीपू और कन्हई उर्फ कन्हैया शामिल हैं। तीनों आरोपी ओबरा थाना क्षेत्र के कड़िया गांव के निवासी हैं।

पुलिस ने रेणु नदी पुल से तीन अपराधी दबोचे

यह कार्रवाई 5 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर की गई। ओबरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तीनों को दबोच लिया। इनके कब्जे से एक चोरी की हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक (UP64AH 7120) और 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

सोनभद्र जिला अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, डायल 112 पर आई थी कॉल, जानें ताजा अपडेट

दयाशंकर बैगा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ ओबरा, चोपन और बीजपुर थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। उस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर 303(2), 317(2), 305, 331(4), और एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

दीपनारायण बैगा और कन्हई पर भी चोरी, अवैध हथियार और मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित गंभीर मामले दर्ज हैं। दीपनारायण पर एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट में मुकदमे चल रहे हैं, वहीं कन्हई पर चोरी के मामलों में कार्रवाई हो चुकी है।

Sonbhadra News: भारी जलस्तर के कारण रिहंद बांध के 7 फाटक खुले, 83 हजार क्यूसेक पानी की निकासी जारी

गांजा और चोरी की बाइक बरामद

इस सफलता में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय का विशेष योगदान रहा। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, जहां से उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस अब इन अपराधियों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Sonbhadra News: बिजली के करेंट लगने से युवक की मौत, बिजली विभाग पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, किया चक्काजाम

दूसरी घटना

अनपरा थाना अंतर्गत आने वाले रेनुसागर चौकी क्षेत्र के गरबंधा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी थी।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 5 August 2025, 6:16 PM IST