

सोनभद्र जिला अस्पताल में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने घंटों चलाया तलाशी अभियान। बाद में सूचना फर्जी निकली। पुलिस अब कॉलर की तलाश में जुटी है और एडिशनल एसपी ने सख्त कानूनी कार्रवाई का ऐलान किया है।
Symbolic Photo
Sonbhadra News: जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल में बम की सूचना मिलने पर सोमवार को हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, एलआईयू, फोरेंसिक टीम और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पूरे अस्पताल परिसर में घंटों तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि बाद में यह सूचना फर्जी निकली, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
डायल 112 पर आई थी फर्जी कॉल
बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन कर अस्पताल परिसर में बम होने की सूचना दी थी। इस कॉल के बाद पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई और जिला अस्पताल को तत्काल खाली करवा लिया गया।
एडिशनल एसपी के नेतृत्व में चला तलाशी अभियान
एडिशनल एसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में तलाशी अभियान में फायर ब्रिगेड, फोरेंसिक विशेषज्ञ, एलआईयू की टीम और स्थानीय पुलिस बल शामिल रहा। अस्पताल के हर कोने, वार्ड, छत और बेसमेंट की सघन जांच की गई लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
फर्जी कॉल करने वाले की तलाश तेज
जांच में स्पष्ट हो गया कि बम की सूचना पूरी तरह फर्जी थी। पुलिस अब कॉलर की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है। एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने कहा, “फर्जी सूचना देकर दहशत फैलाने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उसकी लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। संबंधित के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
अस्पताल में मची भगदड़, मरीज और तीमारदार घबराए
घटना के दौरान जिला अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस द्वारा परिसर खाली कराए जाने से कुछ देर के लिए अस्पताल की सभी सेवाएं बाधित रहीं। करीब दो घंटे की गहन छानबीन के बाद जब बम की सूचना को फर्जी घोषित किया गया, तब जाकर अस्पताल की सेवाएं फिर से सामान्य हुईं। पुलिस ने जनता से अपील की कि अफवाह फैलाने से बचें और कानून का सम्मान करें।