

जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के मधकपुर गांव में बिजली के करेंट से युवक की मौत की घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।
सोनभद्र में दुखद हादसा
सोनभद्र: जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के मधकपुर गांव में रविवार को बिजली के करेंट से युवक की मौत होने की घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम किया।
जानकारी के अनुसार पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सथवल गांव निवासी अनिल शर्मा पुत्र जमुना शर्मा उम्र 35 वर्ष पास के गांव में बंटाई पर खेत लेकर खेती करता था। रविवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वह खेत की तरफ जा रहा था तभी बिजली के पोल में लगे स्टे में छू जाने से वह करेंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
परिवार जनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि पोल के स्टे में करेंट आ रहा है इसकी शिकायत बिजली विभाग के कर्मियों से कई बार की जा चुकी थी लेकिन फिर भी इसे ठीक नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया और संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक सड़क पर भीषण जाम लगा हुआ है। पुलिस गांव वालों को आश्वासन दे रही है लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडे़ है।