कर्नाटक का कॉफी बीज बरामद: सीमा पार भेजने की फिराक में थे तस्कर, बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

जिले में 36 बोरियों में भरा कर्नाटक का कॉफी बीज तस्करी के लिए पकड़ा गया। राजस्व विभाग, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में बीज बरामद कर कस्टम विभाग को सौंपा गया। सुरक्षा एजेंसियां तस्करी में शामिल गिरोह की तलाश में जुटी हैं।

Maharajganj: भारत-नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में तस्करी के लिए डंप की गई 36 बोरियों में भरा कॉफी बीज राजस्व विभाग, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में बरामद हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया कॉफी बीज कर्नाटक का बताया जा रहा है, जिसे नेपाल भेजने की तैयारी की जा रही थी।

छापेमारी और बरामदगी

सूचना के आधार पर रविवार देर शाम संयुक्त टीम ने लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में छापेमारी की। टीम को खेत किनारे एक स्थान पर 36 बोरियां लावारिश हालत में मिलीं। प्रारंभिक जांच में कोई व्यक्ति बीज का मालिकाना हक साबित नहीं कर सका। टीम ने जब्त की गई बोरियों को कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया।

महाराजगंज में विधवा महिला को भी नहीं छोड़ रहे दलाल, बिजली विभाग के कर्मचारी ने जिंदगी में किया अंधेरा, जानें पूरा मामला

सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता

सीमा पर कॉफी बीज की तस्करी मामले ने सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी को साबित किया। सुरक्षा एजेंसियां अब तस्करी में शामिल गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुटी हैं। इस कार्रवाई से यह संदेश भी जाता है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

तस्करी का बाजार और उद्देश्य

जानकारी के अनुसार, नेपाल में कॉफी की मांग काफ़ी उच्च है और वहां कीमत भी भारत की तुलना में अधिक है। तस्करों ने इसका लाभ उठाने के लिए सीमावर्ती इलाकों में कॉफी बीज को जमा किया था। यह कार्रवाई तस्करी के बढ़ते नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अवैध गतिविधियों को रोकने का प्रयास है।

महाराजगंज: डीएम संतोष कुमार शर्मा पहुंचे भारत-नेपाल सीमा के निरीक्षण को, दिये खास निर्देश, देखिये क्या बोले डाइनामाइट न्यूज़ से

कस्टम और राजस्व विभाग की भूमिका

कस्टम विभाग को जब्त बीज सौंपने के बाद प्रारंभिक जांच में सभी दस्तावेज और पैकेजिंग की जाँच की जा रही है। राजस्व विभाग का कहना है कि सीमा क्षेत्र में अवैध तस्करी रोकने के लिए नियमित निगरानी की जाएगी। साथ ही, राज्य और केंद्र सरकार के एजेंसियों को सहयोग कर तस्करी के नेटवर्क को कमजोर किया जाएगा।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 5 November 2025, 2:14 PM IST