देवरिया में 10 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, श्रीरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

देवरिया में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर के पास से 10 पेटी अवैध देशी शराब और तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की गई है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 December 2025, 4:26 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर के पास से 10 पेटी अवैध देशी शराब और तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की गई है।

संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के दौरान मिली सफलता

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार श्रीरामपुर पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान टोला अहिबरन राय के पास एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक होने पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास रखी दो प्लास्टिक की बोरियों में भारी मात्रा में अवैध देशी शराब पाई गई।

जांच में पता चला कि तस्कर के पास कुल 10 पेटी देशी शराब ब्रांड ‘बंटी-बबली’ मौजूद थी, जिसकी कुल मात्रा लगभग 90 लीटर बताई गई है। यह शराब बिहार से तस्करी कर लाए जाने की आशंका जताई जा रही है।

Uttar Pradesh: देवरिया में 24 घंटे के अंदर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

तस्कर की पहचान और बाइक की बरामदगी

पकड़े गए युवक की पहचान नितेश कुमार यादव, पुत्र जयप्रकाश यादव, निवासी ग्राम ठाकुर के रामपुर, थाना नौतन, जिला सिवान (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR29AU1994 है।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में नितेश ने स्वीकार किया कि वह शराब बिहार से लाकर देवरिया में सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी में और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।

आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

श्रीरामपुर पुलिस ने तस्कर नितेश कुमार के खिलाफ मु.अ.सं. 230/2025, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे उसके नेटवर्क और सप्लाई चेन की जानकारी खंगाल रही है।

अधिकारियों का कहना है कि जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। लगातार की जा रही चेकिंग और सघन कार्रवाई के चलते तस्करों पर नकेल कसी जा रही है।

देवरिया में STF की बड़ी कार्रवाई: अपहरण की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में बदमाश घायल

अवैध शराब तस्करी पर लगातार सख्ती

देवरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी पर की जा रही लगातार कार्रवाई से अपराधियों में खौफ है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि आगे भी ऐसे तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी भी हालत में अवैध शराब का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिसने एक बार फिर साबित किया है कि देवरिया पुलिस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह सक्रिय और तत्पर है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 12 December 2025, 4:26 PM IST