हिंदी
जनपद रायबरेली के थाना जगतपुर क्षेत्र अंतर्गत हरिभजन का पुरवागांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जमीन के लालच में एक नाती ने अपनी ही बुजुर्ग नानी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।
पुरवागांव में एक दिल दहला देने वाली घटना
Raebareli: जनपद रायबरेली के थाना जगतपुर क्षेत्र अंतर्गत हरिभजन का पुरवागांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जमीन के लालच में एक नाती ने अपनी ही बुजुर्ग नानी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।
बीते दिन गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग महिला का शव घर के अंदर खून से लथपथ हालत में मिला। महिला की बांका से काटकर निर्मम हत्या की गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि महिला की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके ही नाती ने की थी। पुलिस के अनुसार आरोपी जमीन को लेकर लंबे समय से लालच में था और इसी वजह से उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
Guwahati Airport: पीएम मोदी ने किया नए टर्मिनल-2 का उद्घाटन, जानें इसमे क्या-क्या है खास?
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में मृतका के नाती बबली यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर अपनी नानी की हत्या का गंभीर आरोप है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग इस बात से हैरान हैं कि कोई व्यक्ति जमीन के लालच में इतना गिर सकता है कि अपनी ही नानी की हत्या कर दे। ग्रामीणों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।
रायबरेली में सनसनीखेज वारदात: जमीन के लालच में नाती ने बुजुर्ग महिला की बांका से काटकर हत्या कर दी। खून से लथपथ शव घर में मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना: थाना जगतपुर, हरिभजन का पुरवागांव।#Raebareli #CrimeNews #UPPolice pic.twitter.com/kl1VilO1hQ— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 20, 2025
इस बीच एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि रायबरेली में रैन बसेरों की व्यवस्था भी की गई है। जिले में कुल 6 रैन बसेरे बनाए गए हैं, जिनमें 2 स्थाई और 4 अस्थाई हैं। जिलाधिकारी ने दो दिन पहले स्वयं मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था और इसकी रिपोर्ट भी भेजी गई है। नगर पालिका द्वारा इन रैन बसेरों में दी जा रही सुविधाओं को लेकर अलग से विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस फरेंदा में DM-SP ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अपराध चाहे कितना भी करीबी रिश्ते में क्यों न हो, कानून अपना काम करेगा। इस जघन्य हत्याकांड में आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए पुलिस पूरी मजबूती से कार्रवाई कर रही है।