Gorakhpur News: गोरखपुर में सैकड़ों परिवारों के बेघर होने का खतरा, जानिए ऐसा क्या हुआ?

गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) द्वारा प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण के खिलाफ सहजनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम मल्हीपुर के ग्रामीणों का आक्रोश शुक्रवार को खुलकर सामने आया। बड़ी संख्या में ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी सहजनवां को ज्ञापन सौंपा।

Gorakhpur: गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) द्वारा प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण के खिलाफ सहजनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम मल्हीपुर के ग्रामीणों का आक्रोश शुक्रवार को खुलकर सामने आया। बड़ी संख्या में ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी सहजनवां को ज्ञापन सौंपा।

अधिग्रहण से सैकड़ों परिवारों पर संकट

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गीडा द्वारा कृषि भूमि अधिग्रहण की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित की गई है। इस प्रस्तावित योजना के तहत करीब 200 मकान और एक विद्यालय प्रभावित होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह अधिग्रहण हुआ तो सैकड़ों परिवार बेघर हो जाएंगे और उनके सामने रोज़ी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा।

पहले भी हो चुका है तीन बार भूमि अधिग्रहण

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गीडा द्वारा पहले भी तीन बार भूमि अधिग्रहण किया जा चुका है, जिससे गांव का बड़ा हिस्सा पहले ही उजड़ चुका है। अब चौथी बार अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू किए जाने से ग्रामीणों में गहरा रोष है। इस बार 155 गाटा (खसरा संख्या) को लेकर ग्रामीणों ने विधिवत आपत्ति दर्ज कराई है।

आपत्तियों की अनदेखी का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने नियमानुसार अपनी आपत्तियां दर्ज कराई हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इसी कारण ग्रामीणों को प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

BCCI ने खेला मास्टरस्ट्रोक…T20 वर्ल्ड कप पर 5 हैरान करने वाले फैसले, इस लिस्ट ने मचा दिया हड़कंप

खेती पर निर्भर है ग्रामीणों की आजीविका

ग्रामीणों ने बताया कि उनकी पूरी आजीविका खेती और स्थानीय संसाधनों पर निर्भर है। भूमि अधिग्रहण होने से न केवल उनके घर उजड़ जाएंगे, बल्कि बच्चों की शिक्षा, बुजुर्गों की देखभाल और परिवार के भरण-पोषण में भी गंभीर दिक्कतें आएंगी।

प्रशासन से न्याय की मांग

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने मांग की कि जबरन भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को रोका जाए। साथ ही, किसी भी प्रकार की कार्रवाई से पहले वैकल्पिक व्यवस्था और पुनर्वास की ठोस योजना बनाई जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित जीवन मिल सके।

ग्रामीणों की चेतावनी

ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने हक और जमीन की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।

एसडीएम ने दिया जांच का आश्वासन

एसडीएम सहजनवां केशरी नंदन तिवारी ने ग्रामीणों का ज्ञापन स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया पर निर्णय लिया जाएगा।

खजनी में क्रिकेट का महाकुंभ: उनवल प्रीमियम लीग का भव्य आगाज, जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल

इस प्रदर्शन में विजय चौधरी, संजय सिंह, सोनमती देवी, बृजेश सिंह, मृत्यंजय सिंह, अरविंद सिंह, सावित्री देवी, रामचन्द्र, रामसिंह, मीरा देवी, रेनू देवी, जीवन, रमेश, विक्रम सिंह, कमली देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 20 December 2025, 6:06 PM IST