हिंदी
BCCI ने 2026 T20 वर्ल्ड कप और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। शुभमन गिल को बाहर करने और रिंकू सिंह व ईशान किशन जैसी खिलाड़ियों को शामिल करने के चौंकाने वाले फैसले ने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया।
टीम इंडिया (Img: Internet)
Mumbai: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2026 T20 वर्ल्ड कप और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में BCCI ने कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए हैं, जिनमें शुभमन गिल को टीम से बाहर करना और रिंकू सिंह को शामिल करना शामिल है।
लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल को T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। गिल को पहले भविष्य का कप्तान माना जाता था और वह टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान भी हैं। हालांकि, उनकी धीमी बल्लेबाजी और लगातार खराब प्रदर्शन के कारण BCCI ने उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला किया। यह निर्णय क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों दोनों के लिए चौंकाने वाला रहा।
ईशान किशन 2023 से T20 टीम से बाहर थे और IPL 2025 भी उनके लिए खास सफल नहीं रहा था। इसके बावजूद, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। हाल ही में खत्म हुई 2025 सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में ईशान ने 10 मैचों में 517 रन बनाए। उनकी इस बेहतरीन फॉर्म के चलते BCCI ने उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया है। इस फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया है।
T 20 World Cup 2026: टीम India का ऐलान, ये सरप्राइजिंग फैक्टर्स फैंस को कर देंगे हैरान#t20worldcup2026 #teamindia #cricketnews #indiancricketteam #dynamitenews pic.twitter.com/stK8yYReQz
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 20, 2025
RCB के लिए IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले फिनिशर जितेश शर्मा को भी वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली। पहले उनकी भारतीय T20 टीम में वापसी हुई थी, लेकिन अब उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। यह निर्णय उनके हालिया प्रदर्शन के बावजूद लिया गया, जो कई क्रिकेट फैंस के लिए हैरानी भरा रहा।
यह भी पढ़ें- ईशान किशन की ग्रैंड वापसी! 753 दिन बाद मिली ब्लू जर्सी, जानिए सिलेक्शन की पूरी कहानी
स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भारतीय T20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। वह न्यूज़ीलैंड सीरीज़ और 2026 T20 वर्ल्ड कप में टीम के उप-कप्तान रहेंगे। इससे पहले यह जिम्मेदारी शुभमन गिल के पास थी। BCCI का यह फैसला भी काफी चौंकाने वाला माना जा रहा है।
रिंकू सिंह को भी 2026 T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने 2024 T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होने के बावजूद कोई मैच नहीं खेला था। 2025 एशिया कप के फ़ाइनल में उनकी निर्णायक पारी ने भारत को जीत दिलाई थी। BCCI का यह निर्णय रिंकू को शुरुआती प्लान का हिस्सा नहीं मानते हुए टीम में शामिल करना भी चौंकाने वाला रहा।
भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, और वरुण चक्रवर्ती।