गोरखपुर में सनसनी: पढ़ने निकलीं दो सगी नाबालिग बहनें गायब, पूरे इलाके में दहशत!

गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार दोपहर से दो सगी नाबालिग बहनें अचानक लापता हो गईं, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है।16 और 17 साल की ये मासूम बहनें रोज की तरह सुबह पढ़ाई के लिए घर से निकली थीं, लेकिन शाम तक लौटकर नहीं आईं। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार दोपहर से दो सगी नाबालिग बहनें अचानक लापता हो गईं, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। 16 और 17 साल की ये मासूम बहनें रोज की तरह सुबह पढ़ाई के लिए घर से निकली थीं, लेकिन शाम तक लौटकर नहीं आईं। परिजनों की तलाश नाकाम रहने पर मां ने रात में थाने पहुंचकर तहरीर दी, जिसके बाद गोला पुलिस ने तुरंत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बच्चियों की खोजबीन में जुट गई। यह दिल दहला देने वाली घटना ने गांव से लेकर कस्बे तक अफरा-तफरी मचा दी है

सुबह निकलीं, शाम तक गायब 

मामले की गहराई में उतरें तो गोला क्षेत्र के उस गांव की पीड़ित मां ने थाने में दी तहरीर में खौफनाक ब्योरा सुनाया। उसकी दोनों बेटियां- एक 16 साल की और दूसरी 17 साल की-शनिवार सुबह उपनगर गोला के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने गई थीं। शाम 4 बजे तक जब घर नहीं लौटीं, तो घरवालों की चिंता चरम पर पहुंच गई। मां खुद स्कूल पहुंची, लेकिन वहां बच्चियां नहीं मिलीं। रिश्तेदारों, दोस्तों और सहपाठियों से संपर्क किया, पर कोई सुराग नहीं मिला।

थकी-हारी मां ने रात में थाने जाकर गुहार लगाई, हमारी बच्चियां सुबह पढ़ने गई थीं, लेकिन अब तक नहीं लौटीं। हर जगह ढूंढ लिया, कोई खबर नहीं। दिल घबरा रहा है - न जाने किस हाल में हैं! कृपया उन्हें जल्द ढूंढो और दोषियों पर सख्त एक्शन लो!" मां का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। गांव में अफवाहों का बाजार गर्म-कोई कहता है अपहरण, कोई भागने की बात!

UP News: गोरखपुर में पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला, तीन क्षेत्रों में फेरबदल; पढ़ें पूरी खबर

मुकदमा दर्ज, टीमें गठित

घटना की गंभीरता भांपते हुए थानाध्यक्ष राहुल शुक्ल ने रातोंरात कार्रवाई शुरू कर दी। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज! पुलिस की कई टीमें मैदान में उतर चुकी हैं, स्कूल, बाजार, बस अड्डा और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे। दोनों लड़कियों के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है । पड़ोसी, रिश्तेदार और परिचितों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

Uttar Pradesh: गोरखपुर में फायरिंग करने वाले दो आरोपी ऐसे हुए गिरफ्तार, तमंचा और बाइक बरामद

थानाध्यक्ष शुक्ल ने जोर देकर कहा...

"पुलिस पूरी ताकत से लगी है। बहुत जल्द बच्चियों को सकुशल बरामद कर लेंगे - कोई कसर नहीं छोड़ेंगे! इलाके में दहशत, लोग मांग रहे फास्ट जस्टिस
इस रहस्यमयी गुमशुदगी से पूरे गोला क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग पुलिस से तुरंत कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। क्या यह कोई साजिश है? या कोई और राज? पुलिस की जांच से जल्द खुलासा होने की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल परिवार की आंखें नम और दिल बेचैन हैं।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 2 November 2025, 2:02 PM IST