हिंदी
गोरखपुर की चिलुआताल पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते हुई फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नाजायज तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
गोरखपुर में फायरिंग करने वाले दो गिरफ्तार
Gorakhpur: जिले की चिलुआताल पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते हुई फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
थाना चिलुआताल के थानाध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के मानबेला भटोलिया गांव से दो अभियुक्त—अखिलेश उर्फ गुल्लू पुत्र हरिराम व राजन पुत्र जय बहादुर—को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्तों ने 28 अक्टूबर 2025 की रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी।
इस संबंध में वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना चिलुआताल में मुकदमा अपराध संख्या 702/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत किया गया था।
पुलिस की जांच में पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेश उर्फ गुल्लू और राजन दोनों शातिर प्रवृत्ति के अपराधी हैं। इन दोनों के खिलाफ इससे पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इनमें मुकदमा अपराध संख्या 415/2025 धारा 115(2), 191(2), 352, 351(3) बीएनएस थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर शामिल है।
गोरखपुर में रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या या आत्महत्या पर बना सस्पेंस
थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान अखिलेश उर्फ गुल्लू के पास से एक तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद हुआ, जबकि राजन के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मिली। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सूरज सिंह, उपनिरीक्षक चन्दन नारायण चौधरी, उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, उपनिरीक्षक नीरज राय, उपनिरीक्षक राकी जायसवाल, आरक्षी राहुल यादव व संजीत शाह शामिल रहे।
Uttar Pradesh: गोरखपुर में शराब पीकर नाव चलाना पड़ा भारी, दो नाविकों को मिली ये सजा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस सफलता से थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों में भय व्याप्त है।
गोरखपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है ताकि असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके।