हिंदी
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल का शनिवार, 28 नवंबर 2025 को निधन हो गया। लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे 81 वर्षीय जायसवाल की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद परिजन उन्हें तत्काल कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
श्रीप्रकाश जायसवाल
Kanpur: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल का शनिवार, 28 नवंबर 2025 को निधन हो गया। लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे 81 वर्षीय जायसवाल की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद परिजन उन्हें तत्काल कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही स्वर्ग सिधार चुके थे।
श्रीप्रकाश जायसवाल का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 सितंबर 1944 को हुआ था, कानपुर में जन्मे श्री जायसवाल ने अपना पूरा राजनीतिक और सामाजिक जीवन इसी शहर को समर्पित किया। वे मनमोहन सिंह सरकार में गृहराज्य मंत्री और बाद में कोयला मंत्री रहे। राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी वे सक्रिय रहे और कानपुर के विकास, उद्योगों के पुनर्जीवन और स्थानीय मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने में हमेशा अग्रणी रहे।
Kanpur: अखिलेश यादव का SIR पर हमला, कहा- सिर्फ आरक्षण और अधिकार छीनने की साजिश, BJP को जमकर घेरा
1980 के दशक में राजनीति में कदम रखने वाले श्रीप्रकाश जायसवाल का करियर बेहद प्रभावशाली रहा। कांग्रेस में उनकी पकड़ बहुत मज़बूत थी, खासकर उत्तर प्रदेश इकाई में रणनीति निर्धारण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती थी। वे 1999, 2004 और 2009 में कानपुर से लगातार तीन बार लोकसभा सांसद चुने गए। शांत स्वभाव, स्पष्टवादिता और सुलझे हुए राजनीतिक मिज़ाज के कारण उन्हें विपक्ष के नेता भी सम्मान से देखते थे।
श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन की खबर फैलते ही कानपुर और प्रदेश भर के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें जमीन से जुड़ा और संघर्षशील जननेता बताते हुए श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे कानपुर के लिए श्रीप्रकाश जायसवाल का निधन एक अपूरणीय क्षति है। चार दशकों से अधिक समय तक सक्रिय राजनीति में रहकर उन्होंने जिस समर्पण से जनता की आवाज़ उठाई, वह हमेशा याद रखा जाएगा।
Kanpur Dehat Crime: फाइलों में मौत, हकीकत में जिंदगी… कानपुर देहात से सामने आया चौंकाने वाला मामला
काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे जायसवाल की हालत पिछले कुछ दिनों में और अधिक नाजुक हो गई थी। परिवार के सदस्यों के अनुसार, शुक्रवार सुबह से उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी, देर शाम उन्हें कार्डियोलॉजी अस्पताल पहुंचाया गया। वहां, पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उनके निधन की पुष्टि की। मृत्यु का मुख्य कारण हृदय संबंधी जटिलताएं बताई जा रही हैं। कानपुर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने साझा शोक सभा आयोजित करने की घोषणा की है। श्रीप्रकाश जायसवाल के पार्थिव शरीर को शनिवार सुबह कानपुर में ही अंतिम विदाई दी जाएगी।