हिंदी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही को लेकर सीएमओ की कार्रवाई के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में बुधवार की शाम उप जिलाधिकारी फरेंदा शैलेन्द्र गौतम ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया।
एसडीएम फरेंदा ने किया औचक निरीक्षण
Maharajganj: महराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही को लेकर सीएमओ की कार्रवाई के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में बुधवार की शाम उप जिलाधिकारी फरेंदा शैलेन्द्र गौतम ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी कक्ष,लेबर रूम सहित विभिन्न वार्डों का जायजा लिया और मरीजों से मिलकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
एसडीएम करीब 4:15 बजे अस्पताल पहुंचे। लेबर रूम में भर्ती रहिमा से मिलने के दौरान उनकी सास व पति ने बताया कि अस्पताल में इलाज और सुविधाएं संतोषजनक हैं। वहीं,रीता देवी अपने तीन दिन के शिशु को दिखाने अस्पताल आई थीं। एसडीएम ने वार्ड की साफ-सफाई को ठीक पाया, हालांकि परिसर के चारों ओर झाड़ियां उगी हुई थीं, जिन्हें देख उन्होंने बीपीओ को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान स्टोर कक्ष में एआरबी और एंटी बेनम दवाएं पर्याप्त मात्रा में संग्रहित पाई गईं। एसडीएम ने संतोष व्यक्त करते हुए स्टाफ को निर्देश दिया कि मरीजों को किसी भी स्थिति में असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।निरीक्षण के समय अधीक्षक डॉ. एम.पी. सोनकर,चीफ फार्मासिस्ट प्रमोद पांडेय,फार्मासिस्ट गजेंद्र उपाध्याय एवं वार्ड ब्वॉय अजय गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एसडीएम ने साफ कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई और दवाओं की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने समय-समय पर इसी तरह निरीक्षण करते रहने की बात भी कही।