Sant Kabir Nagar: दर्दनाक हादसा, सवारियों से भरी टेम्पो को बस ने रौंदा, 4 की मौत

संतकबीरनगर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 28 May 2025, 1:17 PM IST
google-preferred

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बस्ती की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने सवारियों से भरी टेम्पो को रौंद दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 4 की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,   वहीं तीन घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्प्ताल लाया गया। यहां दो की हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।

हादसा कोतवाली क्षेत्र के कांटे मुंडेरवा मार्ग स्थित बूधा खुर्द गांव के पास हुआ। टेम्पो में सवार सभी लोग अस्प्ताल में भर्ती मरीज को देखकर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रोडवेज बस ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी।

पहले भी हुआ हादसा

दरअसल इससे  पहले भी एक हादसा हुआ।  गोरखपुर से नई दिल्ली जा रही एक डबल डेकर प्राइवेट बस अचानक टायर फटने के कारण असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। यह दर्दनाक हादसा कोतवाली क्षेत्र के बूधा कला एनएच-28 पर हुआ। हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए थे। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा

जानकारी के मुताबिक, बस में 50 से ज़्यादा यात्री सवार थे। अचानक बस का टायर फट गया, जिससे ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और तेज़ रफ़्तार बस पलट गई। हादसे की आवाज़ सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें संत कबीर नगर जिला अस्पताल और कुछ को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायलों में ज्यादातर यात्री गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया जिले के रहने वाले हैं, जो नौकरी या निजी काम से दिल्ली जा रहे थे।

पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बस को सड़क से हटवाया और यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। हादसे के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया। हादसे को लेकर अभी तक बस मालिक या चालक की ओर से कोई बयान नहीं आया

 

Location : 

Published :