Road Accident: मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा, 2 लोगों की मौत से हड़कंप

यूपी में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में मुजफ्फरनगर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई, जहां दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Updated : 6 October 2025, 3:21 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सुबह सड़क पर उस समय चीख पुकार मच गई। जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ट्रक से जा टकराई जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना पास ही स्थित एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

दरअसल, रामराज थाना क्षेत्र के बिजनौर मीरापुर रोड पर आज एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टियागो कार एक ट्रक में जा घुसी घटना के बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार दो युवक और दो युवतियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उपचार के दौरान कार चालक लक्ष्य और प्रियंका नाम की एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घायल रिया और मयंक का बिजनौर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां उनकी स्थिति भी नाजुक बनी हुई है।

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में परिवार हुआ तबाह, जानिए ऐसा क्या हुआ मच गया हाहाकार

बताया जा रहा है कि कार सवार मयंक और लक्ष्य दोनों सगे भाई हैं, जो बिजनौर के रहने वाले हैं। लक्ष्य दिल्ली किसी होटल में काम करता है, जिसके चलते उसका भाई मयंक अपनी पत्नी रिया और साली प्रियंका के साथ लक्ष्य को दिल्ली लेने गया था दिल्ली से बिजनौर लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई। जिसमें लक्ष्य और प्रियंका की मौत हो गई तो वहीं मयंक और रिया का उपचार अस्पताल में चल रहा है, यह घटना पास ही एक होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

कार के बीच आमने-सामने की टक्कर

बरहाल इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए को जानसठ यतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि आज सुबह मीरापुर से बिजनौर रोड पर मोंटी होटल जो की ग्राम देवल थाना रामराज के पास पड़ता है। उसके सामने एक एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना रामराज पुलिस के द्वारा मोके पर जाकर जांच की गई तो बिजनोर से आने वाले एक ट्रक और मीरापुर की तरफ से जाने वाली एक कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई थी। कार में चार लोग सवार थे।

मुजफ्फरनगर में किसान का अपहरण; 10 लाख की फिरौती, जानें पूरा मामला

वहीं मयंक की पत्नी रिया और रिया की चचेरी बहन प्रियंका भी उस कार में मौजूद थी और तत्काल घायलो को अस्पताल भिजवाया गया है। उपचार के  दौरान कार चालक लक्ष्य और प्रियंका की इलाज में मौत हो गई। वहीं रिया और मयंक का उपचार पुलकित अस्पताल में चल रहा है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और प्रथमदृष्टया कार का ओवर स्पीड होने के कारण ओर कार का संतुलन खोने के कारण ट्रक से टकराने के दौरान ये हादसा होना प्रतीत हुआ है।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 6 October 2025, 3:21 PM IST