Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में परिवार हुआ तबाह, जानिए ऐसा क्या हुआ मच गया हाहाकार

मुजफ्फरनगर के तितावी इलाके में बुधवार सुबह तेज रफ्तार अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई। हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हुआ। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। जांच जारी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 October 2025, 11:57 AM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: बुधवार सुबह मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। हरियाणा के करनाल जिले के एक परिवार की अर्टिगा कार अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जाते वक्त अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। भीषण टक्कर में मौके पर ही कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल

हादसे में जिन छह लोगों की जान गई, उनमें तीन महिलाएं मोहनी, अंजू और विम्मी थीं, जबकि पुरुषों में पीयूष, राजेंद्र और शिवा शामिल हैं। घायल युवक की पहचान हार्दिक के रूप में हुई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं और हरिद्वार किसी परिजन की अस्थियों के विसर्जन के लिए जा रहे थे।

रेलवे में 2570 पद खाली, JE से लेकर DMS तक नौकरी का मौका, जानें आवेदन की तरीका

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

हादसे का एक वीडियो पास ही स्थित एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार अर्टिगा कार सीधे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शी का बयान

होटल मालिक राजेश कुमार ने बताया कि ट्रक सड़क किनारे खड़ा था और तेज रफ्तार अर्टिगा कार सीधे उसमें पीछे से जा टकराई। “धमाका इतना जोरदार था कि शीशे टूटने की आवाज दूर तक सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने खिड़कियां तोड़कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। एंबुलेंस तुरंत पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया,” उन्होंने कहा।

Philippines Earthquake: भूकंप से कांपा फिलीपींस! 6.9 तीव्रता के जोरदार झटकों से तबाही, 27 लोगों की मौत

प्रशासन की कार्रवाई

सीओ फुगाना रुपाली राव ने बताया कि, “कार में सवार सभी लोग हरियाणा के रहने वाले थे और हरिद्वार जा रहे थे। हादसा तितावी थाना क्षेत्र के जगदेव होटल के पास हुआ। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और मामले की जांच जारी है।”

सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं। यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के खतरे को लेकर बड़ा सबक छोड़ गया है।

 

 

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 1 October 2025, 11:57 AM IST