Philippines Earthquake: भूकंप से कांपा फिलीपींस! 6.9 तीव्रता के जोरदार झटकों से तबाही, 27 लोगों की मौत

फिलीपींस में मंगलवार को 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसने देश के कई हिस्सों को हिला कर रख दिया। भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर के पास था। इस आपदा में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 October 2025, 9:01 AM IST
google-preferred

Philippines: फिलीपींस में मंगलवार को आए एक शक्तिशाली भूकंप ने पूरे देश को दहला दिया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.9 मापी गई है। भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भूकंप से 27 लोगों की जान चली गई है और दर्जनों लोग घायल हैं।

सेबू सिटी में सबसे ज्यादा नुकसान

सेबू सिटी और इसके आसपास के इलाकों में भूकंप का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। कई पुरानी इमारतें, मकान और चर्च मलबे में तब्दील हो गए। दानबांतायन कस्बे में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है, जबकि कुछ अन्य क्षेत्रों में संचार नेटवर्क भी बाधित हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं, लेकिन कई इलाकों में मलबे में फंसे लोगों तक पहुंचना अब भी चुनौती बना हुआ है।

लोगों में दहशत का माहौल

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर भागने लगे। एक स्थानीय निवासी ने बताया, "मैं घर के अंदर थी, तभी जमीन जोर से कांपने लगी। दीवारें हिल रही थीं और हम सब बाहर भागे।" सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, वहीं अस्पतालों में घायलों को लाया जा रहा है।

UP Weather Update: अचानक मौसम ने मारी पलटी! कई जिलों में झमाझम बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी

ढह गईं कई इमारतें

भूकंप के कारण सेबू सिटी के एक ऐतिहासिक गिरजाघर का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह गिर गया। साथ ही कई स्कूल, बाजार और आवासीय इमारतें भी ढह गईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं सक्रिय कर दी गई हैं।

 "रिंग ऑफ फायर" में स्थित है फिलीपींस

फिलीपींस का भौगोलिक स्थान इसे भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील बनाता है। यह देश प्रशांत महासागर के "रिंग ऑफ फायर" पर स्थित है, जहां टेक्टोनिक प्लेटों की गतिविधियां लगातार चलती रहती हैं। यही कारण है कि यहां भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट आम घटनाएं हैं। 2013 में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप ने भी इस क्षेत्र में भारी तबाही मचाई थी।

जारी हुआ अलर्ट

फिलीपींस की भूकंप विज्ञान एजेंसी PHIVOLCS (फिलवोल्क्स) ने चेतावनी जारी की है कि समुद्र में भी हलचल देखी गई है। इसके तहत समुद्री लहरों और धाराओं में तेजी से बदलाव आने की आशंका है। हालांकि अभी तक सुनामी की कोई पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी तटीय इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Nainital: रामनगर में वाहन की टक्कर से घायल हुई जंगल कैट की मौत, वन्य जोवों के ऊपर मंडराया खतरा

राहत कार्यों में बाधा

भूकंप के बाद बिजली और मोबाइल नेटवर्क के ठप हो जाने से राहत कार्यों में बड़ी बाधा आई है। स्थानीय प्रशासन और सेना की टीमें राहत-बचाव में जुटी हैं, लेकिन कई स्थानों तक अभी पहुंच नहीं हो पाई है। हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से मलबे में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है।

 

Location : 
  • Philippines

Published : 
  • 1 October 2025, 9:01 AM IST