Road Accident: महराजगंज में दर्दनाक हादसा, पिकअप और बाइक की भिड़त में महिला की हुई मौत, चालक घयाल

नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड आजाद नगर के मोलहू टोला में सोमवार की देर शाम एक अनियंत्रित पिकअप और बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 28 July 2025, 8:56 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। इसी बीच नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड आजाद नगर के मोलहू टोला में सोमवार की देर शाम एक अनियंत्रित पिकअप और बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। ऐसे में बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद दोनों को तत्काल सिसवा सीएचसी पर पहुंचाया गया। जहां चालक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौके पर ही दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक,  नगर पालिका सिसवा कस्बे के देवी नगर निवासी हरि चौहान की पत्नी बुधिया देवी 60 वर्ष सोमवार की देर शाम घर के रिश्तेदार प्रदीप चौहान के साथ बाइक पर बैठकर अपने घर जा रही थी। अभी वह आजाद नगर के मोलहू टोला के पास पहुंची थी कि तभी सामने से आ रहे एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को रौंदते हुए सड़क किनारे गड्ढे में चला गया। जिसमें बाइक पर सवार बुधिया देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और प्रदीप चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल सिसवा सीएचसी भेजवाया।

विदाई के सामान को सिसवा लेकर आ रहा था...

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी आनन फानन में सिसवा सीएचसी पहुंचे। वहीं अनियंत्रित पिकअप चालक भी इलाज के लिए सीएचसी पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने प्रदीप की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लोगों का कहना था कि पिकअप चालक गाड़ी चलाते समय कहीं फोन से बात कर रहा था। जिस वजह से यह घटना हुई है। पिकअप चालक की पहचान खड्डा थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत खड्डा के नेहरू नगर वार्ड निवासी नूर आलम के रूप में हुई। जो खड्डा से ही किसी मैरेज हॉल से वैवाहिक समारोह के समापन के पश्चात विदाई के सामान को सिसवा लेकर आ रहा था। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक कोठीभार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि मिलती है तो जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

लिबास पर राजनीति: मस्जिद से संसद तक सपा प्रमुख अखिलेश का तीखा जवाब; कही ये बड़ी बात 

 

Location : 

Published :