गोरखपुर: चंद रुपये बचाने के चक्कर में खड़ा हो गया बड़ा बखेड़ा, जानिए पूरा मामला

खजनी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार मिनी लोडर ने सड़क किनारे खड़ी वैगन आर कार को जोरदार टक्कर मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 May 2025, 5:01 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर के खजनी क्षेत्र में शनिवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जहां एक तेज रफ्तार मिनी लोडर ने सड़क किनारे खड़ी वैगन आर कार को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बैगनार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। गनीमत रही कि कार खाली थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोडेड ट्रेलर और ट्रक चालक तेनुआ टोल प्लाजा से बचने के लिए सहजनवा-बोकटा-जैतपुर-खजनी-कौड़ीराम गोला मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। इस वैकल्पिक रास्ते पर तेज रफ्तार और ओवरलोडेड वाहनों की वजह से हादसे आम हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई ट्रक चालक चोरी की नंबर प्लेट लगाकर खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करते हैं, जिससे न सिर्फ सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि आम लोगों की जान भी खतरे में पड़ रही है।

जनता में घटना को लेकर उबाल

दरअसल, ताजा मामला ख़जनी क्षेत्र बांसगांव रोड पर विश्वकर्मा हार्डवेयर शॉप के सामने का बताया जा रहा है। जहां मिनी लोडर की खतनाक टक्कर के हादसे के बाद, स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उनका कहना है कि प्रशासन की ढिलाई और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते क्षेत्र में हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मार्ग पर ट्रकों की आवाजाही पर तुरंत रोक लगाई जाए और उचित कदम उठाए जाएं।

पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग

वहीं स्थानीय लोगों ने अवैध नंबर प्लेट और ओवरलोडेड वाहनों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही लोगों ने मांग की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन हो परिवहन विभाग और प्रशासन नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें।

लोगों ने यह भी कहा कि यह हादसा प्रशासन के लिए खतरे की घंटी है। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में और भी भयावह हादसे हो सकते हैं। स्थानीय लोग अब प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि इस मार्ग पर जानलेवा खतरे को रोका जा सके।

Location : 

Published :