आजमगढ़ में सड़क हादसा: भाई की मौत, बहन गंभीर घायल; अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर

आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में बाइक सवार भाई अनिल की मौत हो गई, जबकि बहन शीला गंभीर रूप से घायल हैं। अज्ञात वाहन चालक फरार है। पुलिस ने जांच शुरू की, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 21 July 2025, 8:46 AM IST
google-preferred

Azamgarh: आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर फखरूद्दीनपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में भाई अनिल कुमार (42) की मौत हो गई, जबकि उनकी बहन शीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

बहन को ससुराल छोड़ने जा रहा था युवक
मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के गुल्लूगढ़ गांव के निवासी अनिल कुमार अपनी बहन शीला को उनके ससुराल बम्हौर ले जा रहे थे। शीला के पति का इलाज वाराणसी में चल रहा था और जब उन्हें पति के निधन की सूचना मिली, तो वह अपनी बहन के साथ ससुराल जा रहे थे। हादसा रात करीब 8 बजे हुआ, जब उनकी बाइक पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी।

इलाज के दौरान युवक की मौत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान अनिल कुमार की मौत हो गई, जबकि उनकी बहन शीला की हालत गंभीर बनी हुई है। शीला को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अनिल कुमार एक पैथोलॉजिस्ट थे और उनकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

फरार वाहन चालक की तलाश जारी
हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस को सूचना मिलने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वाहन चालक की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की कोशिश की जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

सख्त कार्रवाई की मांग
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह मामला गंभीर है और किसी भी हालत में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि इस हादसे ने इलाके में दहशत पैदा कर दी है और लोग इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। वहीं दूसरी तरफ मृतक के घर में मातम छा गया है, परिजनों का रो- रोकर  बुरा हाल है।

Location : 

Published :