Road Accident: देवरिया में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक के नीचे आने से दर्दनाक मौत

देवरिया में रफ्तार के कहर से लोगों की जाने जा रही हैं। सड़के युवाओं के घटनाओं में मरने से खुद आंसू बहा रही हैं। आखिर ये हादसे थमने का नाम क्यों नहीं ले रहे..

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 10 July 2025, 9:02 PM IST
google-preferred

देवरिया: उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। इसी बीच देवरिया में रफ्तार के कहर से लोगों की जाने जा रही हैं। सड़के युवाओं के घटनाओं में मरने से खुद आंसू बहा रही हैं। गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम ट्रक के पहिए के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बलुआ गांव निवासी शिवम मणि त्रिपाठी 23 पुत्र चंदन से बाइक से सब्जी लेने गए थे। घर आते समय लाला करमचंद थापर इंटर कालेज के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान शिवम का सिर पिछले पहिए के नीचे आ गया।

महराजगंज: चकमार्ग के विवाद में उलझे ग्रामीण,एक- दूसरे पर आरोप, तहसील प्रशासन से जल्द समाधान की मांग

मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम 

जानकारी के मुताबिक,  घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। मौत की सूचना जब पिता चंदन मणि को मिली तो बेहोश हो गए। शिवम के मां के उसके जन्म के समय मौत हो चुकी है। पिता की दूसरी पत्नी से एक पुत्र है। वह जनपद मुख्यालय के बीआरडीपीजी कालेज में दूसरे वर्ष का छात्र था। आसपास के लोगों का कहना था कि चंदन काफी हंसमुख स्वभाव और मिलनसार था।

Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स के लिये बुरी खबर, कनाडा में कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, सामने आया BKI कनेक्शन

आखिर ये हादसे क्यों नहीं थम रहें?

गौरतलब है कि आए दिन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोई न कोई हादसे का शिकार हो रहा है। जिससे उसकी मौत हो जाती है। वहीं परिवार के लोगों का बुरा हाल हो जाता है। इसके बावजूज हादसे को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आखिर ये हादसे  हर दिन होने का क्या कारण है।हादसे लोगों के मौत का कारण बन रही है। वहीं शासन और प्रशासन पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है कि आखिर ये हादसे क्यों नहीं थम रहें हैं।

लोधेश्वर महादेव सावनी मेले की तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा, दिए ये अहम निर्देश

 

Location : 

Published :