Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स के लिये बुरी खबर, कनाडा में कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, सामने आया BKI कनेक्शन

दिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स के लिये कनाडा से एक बुरी खबर है। कॉमेडियन के कैफे पर जबरदस्त फायरिंग की गई। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 10 July 2025, 7:16 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश के दिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स के लिये कनाडा से एक बुरी खबर है। कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे का हाल ही में उद्घघाटन किया गया था। गुरूवार को, कपिल शर्मा के कैफे पर कुछ हमलावरों द्वारा जबरदस्त फायरिंग की गई। इस हमले के बाद वहां हड़कंप मचा गया है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े एक गुर्गे ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक गाड़ी से आये हमलावरों ने कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। हमलावरों द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई है। कैफे के साथ ही उस बिल्डिंग पर भी गोलीबारी की गई, जिसमें यह कैफे मौजूद है। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये।

बलरामपुर में नाबालिग को मिला इंसाफ, दुष्कर्म के आरोपी को मिली ये कड़ी सजा

हालांकि गनीमत की बात यह है कि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।

'कैप्स कैफे' पर हमला

कपिल का यह कैफे कनाडा के सरे में है, जिसका नाम 'कैप्स कैफे' है। हाल ही कपिल ने पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर इस शानदार रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया था। इस मौके पर कई लोग भी शामिल रहे।

BKI ने ली हमले की जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक खालिस्तान समर्थक समूह BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) के एक कार्यकर्ता और एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने कपिल के कैफे हुई इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।

Crime in Maharajganj: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का दो टुकड़ों में शव, इलाके में फैली सनसनी

कपिल के कैफे को क्यों निशाना बनाया गया है, इस सवाल का जवाब मिलना अभी बाकी है। कपिल के कैफे पर हमले के मकसद का अभी तक पता नहीं चल सका है।

इस हमले के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।

'कैप्स कैफे' पर बीकेआई के गुर्गे हरजीत सिंह लाडी के हमले की पीछे इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं, बीकेआई को बीते समय में कपिल शर्मा की कुछ टिप्पणियां पसंद नहींष माना जा रहा है कि कपिल को डराने और धमकाने के मकसद से उसने गोलीबारी करवाई।

बकेवर स्वास्थ्य केंद्र के गेट में लटकता रहा ताला, रात भर तड़पती रही प्रसव पीड़िता, गेट पर हुआ महिला का प्रसव, वीडियो वायरल

वहीं, कपिल शर्मा की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पुलिस इस गोलीबारी की जांच में जुट गई है। कई एंगल से मा्मले की जांच की जा रही है।

Location : 

Published :