Road Accident: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, मौके पर 2 की मौत से हड़कंप

अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया जहां तेज रहता डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 5 July 2025, 3:56 PM IST
google-preferred

UP Road Accident:  उत्तर प्रदेश  के  अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया जहां तेज रहता डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर मौके से भागने में कामयाब रहा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया।

कैसे हुआ हादसा?

दरसअल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या राजमार्ग स्थित मंगौली गांव के पास का है। जहां कमरौली थाना क्षेत्र के मंगरौरा गांव के रहने वाले साहिल पुत्र जुबेर उर्फ जिदऊ उम्र 20 साल और फैजान पुत्र इस्तखार उम्र 15 साल मोटरसाइकिल से रानीगंज बाजार की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से जा रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में साहिल और फैजान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर मौके से अयोध्या की तरफ फरार हो गया।

दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम

जानकारी के मुताबिक,  घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज हादसा करने वाली डंपर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा रास्ते में पड़ने वाले थाने को भी सूचना दी गई है जिससे कि डंपर चालक को गाड़ी समेत पकड़ा जा सके। घटना को लेकर जगदीशपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ने कहा बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है।दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।लॉ एंड ऑर्डर की कोई स्थिति नहीं है।हादसा करने वाली गाड़ी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

International Gold Smuggling: गोल्ड स्मगलिंग मामले में फंसी एक और एक्ट्रेस, आई ED के निशाने पर; ताबड़तोड़ छापेमारी

हापुड़ में 2 इंस्पेक्टर और 16 दरोगा के ट्रांसफर, डायल 112 और गंगा घाट के लिए नई जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

 

Location : 

Published :