Road Accident: कैंची धाम जा रही स्कॉर्पियो खाई में गिरी, तीन की मौत; पांच गंभीर घायल

बरेली–भवाली–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे ने श्रद्धालुओं की यात्रा को मातम में बदल दिया। बरेली से कैंची धाम दर्शन के लिए जा रही सैलानियों से भरी एक स्कॉर्पियो वाहन निगलाट के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 18 December 2025, 4:04 PM IST
google-preferred

Bareilly/Bhowali: बरेली–भवाली–अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे ने श्रद्धालुओं की यात्रा को मातम में बदल दिया। बरेली से कैंची धाम दर्शन के लिए जा रही सैलानियों से भरी एक स्कॉर्पियो वाहन निगलाट के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी और पहाड़ी मोड़ पर अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया। वाहन फिसलते हुए सीधे सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरा। खाई में गिरते ही वाहन के परखच्चे उड़ गए, जिससे उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर सुनते ही मौके की ओर दौड़ लगाई और पुलिस को सूचना दी।

रेस्क्यू अभियान में जुटी पुलिस और स्थानीय लोग

हादसे की जानकारी मिलते ही भवाली पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। दुर्गम इलाके और खाई की गहराई के कारण रेस्क्यू अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की सहायता से भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया।

Bareilly: किसानों की आवाज़ बनने मैदान में उतरी भारतीय किसान यूनियन टिकैत, गांव-गांव जाकर समझी किसानों की समस्याएं

मृतकों और घायलों की पहचान

कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि हादसे में ऋषि पटेल (7) पुत्र राहुल पटेल निवासी बरेली एयरपोर्ट, एयरफोर्स पीलीभीत रोड, इज्जतनगर; स्वाति (20) पुत्री भूपराम; अक्षय (20) पुत्र चंदन सिंह पटेल; ज्योति (25) पत्नी करन; करन (25) पुत्र जितेंद्र; राहुल पटेल (35) पुत्र भूपराम; गंगा देवी (56) पत्नी भूपराम; बृजेश कुमारी (26) पुत्री राहुल पटेल और नैंसी गंगवार (24) पुत्री जयपाल सिंह घायल हुए थे।

तीन की मौत, पांच की हालत गंभीर

सीएचसी के चिकित्सक डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही गंगा देवी, नैंसी गंगवार और बृजेश कुमारी की मौत हो चुकी थी। अन्य घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के उच्च चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

Bareilly News: एबीवीपी का विश्वविद्यालय के खिलाफ हल्लबोल, कुलसचिव का किया घेराव

क्षेत्र में शोक की लहर

इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कैंची धाम दर्शन के लिए निकली श्रद्धालुओं की खुशियों भरी यात्रा पलभर में मातम में बदल गई। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और वाहन की तकनीकी स्थिति व चालक की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 18 December 2025, 4:04 PM IST