हिंदी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने देवरिया जेल में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अजय राय ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी।
अजय राय ने जेल में अमिताभ ठाकुर से मुलाकात की
Deoria: देवरिया जेल में बुधवार को सियासी हलचल बढ़ गई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जेल पहुंचे और वहां जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अमिताभ ठाकुर को लगातार परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है। अजय राय ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की जा रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अमिताभ ठाकुर को जेल में रहने और खाने की उचित सुविधा नहीं दी जा रही है। उन्हें बैरक में बंद रखा गया है और उनकी गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। अपराधी खुलेआम शहर में घूम रहे हैं। केवल जहरीले कफ सिरप के मामले को उठाने की वजह से अमिताभ ठाकुर को जेल भेज दिया गया। एक ईमानदार अधिकारी को प्रताड़ित करना लोकतंत्र और कानून के लिए गंभीर चुनौती है।
अजय राय ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी ताकत के साथ अमिताभ ठाकुर के साथ खड़ी है। राहुल गांधी के हर बब्बर शेर इस लड़ाई में उनके समर्थन में खड़ा है। कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी।
अजय राय ने भारतीय जनता पार्टी पर महिलाओं के उत्पीड़न के गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि कई भाजपा नेताओं पर दुष्कर्म और उत्पीड़न के मामले हैं। पार्टी को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो ऐसे नेताओं को मंत्रिमंडल से हटाया जाना चाहिए।
अजय राय बोले कि कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी। न्यायप्रिय अधिकारी को प्रताड़ित करना और अपराधियों को संरक्षण देना स्वीकार्य नहीं है। कांग्रेस इस लड़ाई में पूरी ताकत के साथ खड़ी है। वह इसे कानूनी और लोकतांत्रिक तरीके से लड़ती रहेगी।