

रायबरेली के ऊंचाहार में सेवानिवृत्त दरोगा राजाराम यादव के घर चोरों ने पीछे से घुसकर करीब 20 लाख रुपये के जेवरात और 25 हजार नकदी चुरा ली। पुलिस को सूचना दी गई है, जांच जारी है।
सेवानिवृत्त दरोगा के घर 20 लाख की सेंध
Raebareli: ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में रविवार को चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। पिपरहा मजरे ऊंचाहार देहात निवासी और वर्ष 2019 में सेवानिवृत्त हुए उपनिरीक्षक राजाराम यादव के घर में अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया।
पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीते दिन की रात वे अपनी पत्नी के साथ खाना खाकर सो गए थे। देर रात अज्ञात चोर घर के पीछे के रास्ते से अंदर घुसे और सीधे उस कमरे तक पहुंच गए, जहां अलमारी में जेवर और नकदी रखी थी। चोरों ने अलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखे लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और 25 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।
Raebareli News: ट्रांसफार्मर का फाल्ट ठीक कर रहा संविदा कर्मी करंट से झुलसा, हालत गंभीर
सुबह जब राजाराम यादव उठे तो उन्होंने अलमारी का टूटा हुआ ताला देखा और सामान बिखरा पड़ा पाया। इससे वह सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत अपने बेटे आलोक यादव को फोन कर घटना की जानकारी दी। आलोक यादव तिलोई तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं और वर्तमान में रायबरेली शहर में परिवार सहित निवास करते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
रायबरेली में ये कैसी आफत, अधिकारियों पर फूटा गुस्सा; की ये बड़ी मांग
पीड़ित राजाराम यादव ने ऊंचाहार कोतवाली में तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है। उन्होंने भी पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।
इस वारदात ने यह भी दिखाया है कि पुलिस से जुड़े लोग भी अब सुरक्षित नहीं हैं। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के घर में भी बेखौफ घुसकर लाखों की चोरी कर जाते हैं।