Raebareli News: ट्रांसफार्मर का फाल्ट ठीक कर रहा संविदा कर्मी करंट से झुलसा, हालत गंभीर

रायबरेली के शिवगढ़ क्षेत्र के धौकलगंज गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर फॉल्ट सुधारते समय संविदा लाइनमैन कमलेश सिंह करंट की चपेट में आ गए। उन्हें गंभीर हालत में सीएचसी शिवगढ़ भर्ती कराया गया, फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 25 August 2025, 10:39 AM IST
google-preferred

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित धौकलगंज गांव में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां विद्युत ट्रांसफार्मर में फॉल्ट सुधारते समय संविदा लाइनमैन कमलेश सिंह विद्युत करंट की चपेट में आ गए। घटना के बाद उनकी हालत बिगड़ गई, और उन्हें तुरंत सीएचसी शिवगढ़ में भर्ती कराया गया।

घटना का विवरण: ट्रांसफार्मर की मरम्मत करते हुए करंट लगा

जानकारी के अनुसार, 11 हजार केवी विद्युत ट्रांसफार्मर से गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। इसे सुधारने के लिए संविदा लाइनमैन कमलेश सिंह को शिवगढ़ विद्युत उपकेंद्र से भेजा गया था। जब वह ट्रांसफार्मर में फॉल्ट सुधार रहे थे, तभी अचानक करंट आ गया और उन्हें जोर का झटका लगा। इससे वह पोल से गिर पड़े, और मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।

Raebareli News: सरेनी के घाट गंगा के जलस्तर में डूबे, दाह संस्कार करना हुआ मुश्किल

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग, एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया

लाइनमैन को करंट से चपेट में आते देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल कर्मी की सहायता के लिए एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस के द्वारा उन्हें सीएचसी शिवगढ़ ले जाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

एसडीएम शिवगढ़ ने किया अस्पताल का दौरा, मदद का आश्वासन दिया

घायल संविदा कर्मी की हालत का जायजा लेने के लिए उपखंड अधिकारी (एसडीएम) शिवगढ़ संजीव कुमार शर्मा सीएचसी पहुंचे। उन्होंने कहा, “कमलेश सिंह शिवगढ़ विद्युत केंद्र में संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत हैं। जब उन्हें करंट लगा, तो सूचना मिलने के बाद मैं खुद अस्पताल पहुंचा हूं। विभाग की ओर से इलाज के लिए हर संभव मदद की जाएगी। हम इस घटना की पूरी जांच करेंगे और संविदा कर्मी की मदद के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।”

विद्युत कार्यों के दौरान सुरक्षा उपायों की कमी: सवाल उठे

यह घटना सुरक्षा मानकों की ओर एक बड़ा सवाल उठाती है। विद्युत कार्यों के दौरान सुरक्षा उपकरणों का पूरी तरह से इस्तेमाल करना बेहद महत्वपूर्ण होता है। हालांकि, सुरक्षा के बावजूद ऐसे हादसे हो सकते हैं, लेकिन यदि कर्मियों को पूरी सुरक्षा किट और उचित प्रशिक्षण मिलें, तो ऐसी घटनाओं को कम किया जा सकता है।

Raebareli News: एसीएस बी एल मीणा ने कृषक प्रक्षेत्रो का किया अवलोकन

विभाग की जिम्मेदारी और सुधार की आवश्यकता

कमलेश सिंह जैसे संविदा कर्मी, जो अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं, उनके लिए सुरक्षा उपायों को बेहतर बनाने की आवश्यकता है। इस हादसे के बाद अब यह जरूरी हो गया है कि विभाग संविदा कर्मचारियों के लिए बेहतर सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए और कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करें।

Location :