गोरखपुर में रेलवे भर्ती घोटाला, पुलिस ने ऐसे फर्जी दस्तावेजों का किया बड़ा भंडाफोड़

गोरखपुर में चल रही रेलवे भर्ती प्रक्रिया में फर्जी दस्तावेजों के सहारे शामिल होने की कोशिश कर रही एक युवती और उसके पिता को एम्स थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने PET/PMT/DV प्रक्रिया के दौरान अवैध व कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग कर भर्ती प्रक्रिया में सेंध लगाने की कोशिश की।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 December 2025, 6:11 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर में चल रही रेलवे भर्ती प्रक्रिया में फर्जी दस्तावेजों के सहारे शामिल होने की कोशिश कर रही एक युवती और उसके पिता को एम्स थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने PET/PMT/DV प्रक्रिया के दौरान अवैध व कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग कर भर्ती प्रक्रिया में सेंध लगाने की कोशिश की। पुलिस ने मौके से आधार कार्ड, फर्जी आईडी और नकली प्रवेश पत्र बरामद किए, जिससे पूरे मामले का खुलासा हो गया।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष एम्स संजय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर दोनों को दबोच लिया।

आरोपियों की पहचान और मुकदमे की धाराएँ

गिरफ्तार की गई युवती प्रिया, पुत्री जय भगवान, निवासी ग्राम चोचड़ा, जिला करनाल (हरियाणा) बताई जा रही है। वहीं उसके पिता जय भगवान, पुत्र स्वर्गीय रामपाल को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ थाना एम्स में मुकदमा संख्या 495/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

फतेहपुर में दबंग की करतूत वायरल: महिलाओं को जूते से मारने की धमकी, थाने को पैसे से खरीदने का दावा

शिकायत के बाद खुला पूरा खेल

एम्स थाना को एक प्रार्थना पत्र मिला था, जिसमें आरोप लगाया गया कि प्रिया नाम की युवती रेलवे की महिला भर्ती प्रक्रिया में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर शामिल हो रही है। शिकायत की जांच शुरू हुई तो पुलिस को अवैध दस्तावेजों के पुख्ता सबूत मिल गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर टीम ने युवती और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पिता–पुत्री दोनों ही भर्ती प्रक्रिया में फर्जी दस्तावेज़ों के इस्तेमाल में लिप्त थे।

बरामद हुए फर्जी दस्तावेजों का जखीरा

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए, जिनमें—

  • दो आधार कार्ड
  • एक परिवहन विभाग का आईडी कार्ड
  • एक कूटरचित प्रवेश पत्र

ये सभी दस्तावेज रेलवे भर्ती में उपयोग किए जा रहे थे। पुलिस ने इन दस्तावेजों को जब्त कर आगे की जांच में शामिल किया है।

Video: गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर भीषण दुर्घटना, युवक की मौके पर मौत

पुलिस टीम की खास भूमिका

इस कार्रवाई में उ0नि0 अजय कुमार यादव और म0उ0नि0 सोनाली गौड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते न केवल आरोपियों की गिरफ्तारी हुई बल्कि फर्जीवाड़े के इस नेटवर्क को भी उजागर किया गया। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इनके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है या इन्होंने यह धोखाधड़ी स्वयं ही की थी। फिलहाल मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 3 December 2025, 6:11 PM IST