हिंदी
गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर नौतनवा थाना क्षेत्र में एक तेज़ रफ़्तार कार ने सड़क किनारे खड़े नेपाली युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने कार पर जमकर गुस्सा निकाला और पुलिस से नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Maharajganj: गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर नौतनवा थाना क्षेत्र के बाबू पैसिया के पास एक तेज़ रफ़्तार कार ने सड़क किनारे खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक करीब 50 मीटर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान नेपाल निवासी अभिषेक यादव के रूप में हुई है, जो बाबू पैसिया चौराहे पर काम करता था। दुर्घटना के समय वह अपने घर के पास जमीन पर पानी डाल रहा था, तभी तेज रफ़्तार कार ने उसे चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने कार पर जमकर गुस्सा उतारा और उसके शीशे तोड़ दिए। पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। स्थिति बिगड़ते देख नौतनवा एसओ पुरुषोत्तम राव भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और गुस्से का माहौल है।