Ramji Lal Suman: रामजी लाल सुमन के लिए सपा क्यों मांग रही जेड प्लस सुरक्षा?

सपा द्वारा राज्य सभा सांसद रामजी लाल सुमन जेड प्लस सुरक्षा मांगी जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: रायबरेली में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में आज प्रदर्शन कर सांसद रामजी लाल सुमन की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव और विधायक श्याम सुंदर भारती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने करणी सेना के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि करणी सेना ने अलीगढ़ और बुलंदशहर में सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमला किया।

उन्होंने सांसद रामजी लाला सुमन को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब आंबेडकर की विचारधारा पर काम करती है। प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा गया। इसमें सांसद की सुरक्षा बढ़ाने और हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

प्रशासन ने मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर करणी सेना के लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

सपाइयों ने गुरूवार को रायबरेली समेत उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर करणी सेना द्वारा दिए गए हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया।

सपाइयों ने इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी पर दलित विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाया। सपा नेताओं ने कहा कि बीजेपी के लोग आए दिन दलितों पर अत्याचार करते हैं।

सपा नेताओं ने कहा कि उनकी मांग नहीं मांगी और जरूरत पड़ेगी तो वे सड़कों पर उतरेंगे और जेलों को भरने का काम भी करेंगे।

सपा नेताओं ने कहा कि पार्टी की पीडीए नीति के तहत वे सभी धर्म और सभी जातियों के लोगों का ने समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया और भाई रामजीलाल सुमन के ऊपर हुए हमले की आलोचना की साथ ही

उन्होंने प्रशासन और शासन से मांग की है की रामलीला सुमन के ऊपर हुए हमले की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाए। कार्रवाई न करने को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया हम सभी समाजवादी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही उनका आह्वान मिलेगा वे सभी लोग करणी सेना हो या कोई सेना हो सभी को साफ करने का काम भी करेंगे।

 

Location : 

Published :